Movie prime

राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज, कहा- नफरत के बुलडोजर बंद करें और बिजली संयंत्रों को चालू करें

 

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद एमसीडी की तरफ से अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई. वहीं अब इस मुद्दे को लेकर सियासी पारा गर्म होने लगा है. जी हां इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. 

Rahul Gandhi hits out at PM Modi over Rafale: Karma is about to catch up  with you | Elections News,The Indian Express

आपको बता दे कि राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 8 साल की बड़ी चर्चा के परिणाम स्वरूप भारत के पास केवल 8 दिनों का कोयला भंडार है. मोदी जी, महंगाई का दौर चल रहा है. बिजली कटौती से छोटे उद्योग धराशायी हो जाएंगे, जिससे नौकरियों का और नुकसान होगा. नफरत के बुलडोजर बंद करें और बिजली संयंत्रों को चालू करें.

इतना ही नहीं इसके बाद एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि, यह भारत के संवैधानिक मूल्यों का विध्वंस है. यह गरीबों और अल्पसंख्यकों का राज्य प्रायोजित लक्ष्य है. भाजपा को इसके बजाय उनके दिलों में नफरत को दूर करना चाहिए. 

वैसे बता दे जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद एमसीडी की तरफ से अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाई गई. लेकिन बुलडोज़र चलाने की कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. कोर्ट ने फिलहाल याथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है. 

Read more at: https://ads.colombiaonline.com/expresso/selfservice/p/c1e/content/createarticle.htm?stage=1&cld=2