Movie prime

BSNL के आ गए 'अच्छे दिन', रिवाइवल के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपए मंजूर

 

बीएसएनएल के रिवाइवल के लिए 1 लाख 64 हजार 156 करोड़ रुपए का पैकेज मिलेगा. यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया. कैबिनेट के फैसलों की जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि बीएसएनएल के रिवाइवल के लिए रिवाइवल पैकेज को मंजूरी दी गई है. इसके अलावा कैबिनेट ने भारत संचार निगम लिमिटेड और भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड के मर्जर को भी मंजूरी दी है. 

29,616 गांवों में मोबाइल कनेक्टिविटी पर होगा काम 

इस मर्जर से अब देशभर में बिछे बीबीएनएल के 5.67 लाख किलोमीटर के ऑप्टिकल फाइबर का पूरा कंट्रोल बीएसएनएल के हाथों में आ जाएगा. सरकार अगले तीन साल में BSNL के लिए 23,000 करोड़ रुपए का बॉन्ड जारी करेगी. वहीं, सरकार एमटीएनएल के लिए 2 साल में 17,500 करोड़ रुपए का बॉन्ड जारी करेगी. इसके अलावा उन 29,616 गांवों में मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए काम होगा, जहां अब तक यह सुविधा नहीं पहुंची है.