Movie prime

UP सरकार कोरोना को लेकर हुई सख्त, इन जिलों में मास्क लगाना किया अनिवार्य

 

देश में एक बार फिर कोरोना ने टेंशन बढ़ा दी है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अब यूपी सरकार सख्त नजर आ रही है, जिसके तहत अब  लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत समेत एनसीआर के सभी जिलों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. सोमवार को यूपी सरकार ने इसका आदेश जारी कर दिया है.

Coronavirus: उत्तराखंड में कोरोना के नए मामले डेढ़ हजार पार, मरीज बढ़े पर  जांच नहीं, पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी के ऊपर | TV9 Bharatvarsh

आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश जारी करते हुए  कहा कि,  'प्रदेश की सीमा से लगे कुछ राज्यों में कोविड के केस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. एनसीआर के जिलों में भी इसका प्रभाव है। बीते कुछ दिनो से यहां केस बढ़ रहे हैं. विगत 24 घंटे में गौतमबुद्ध नगर में 65, गाजियाबाद में 20 और लखनऊ में 10 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इन क्षेत्रों में स्थिति पर सूक्ष्मता से नजर रखी जा रही है.' 

Uttar Pradesh election - UP polls may see rise of Narendra Modi-Yogi  Adityanath duopoly - Telegraph India

वैसे बता दे कि उत्तर प्रदेश में बीते एक हफ्ते से कोरोना के मामलों में तेजी दर्ज की जा रही है. शनिवार को आए आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में 135 नए मरीज सामने आए, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 610 हो गई.

Read more at: https://newshaat.com/bihar-local-news/On-relationship-with-Prashant-Kishor-CM-Nitish-said-I-hav/cid7179255.htm