Movie prime

विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का नया उपराज्यपाल किया गया नियुक्त

 
News haat

अनिल बैजल के इस्तीफे के बाद विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का नया उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है. जी हां सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अनिल बैजल का इस्तीफा स्वीकर कर लिया और विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का नया उप-राज्यपाल नियुक्त किया. 

Who is Vinay Kumar Saxena appointed as the new Lieutenant Governor of Delhi  - कौन हैं विनय कुमार सक्सेना जो बनाए गए दिल्ली के नए उपराज्यपाल? - India TV  Hindi News

आपको बता दें कि 18 मई को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिया इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपा था.  अनिल बैजल ने करीब पांच साल 4 महीने से अधिक समय का कार्यकाल पूरा करने के बाद इस्तीफा दिया. खास बात यह है कि उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से त्यागपत्र दिया था. वहीं अब विनय कुमार सक्सेना को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नया उप-राज्यपाल नियुक्त कर  दिया है. 

कौन हैं दिल्ली के नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना? जानें-Who is the new  Lieutenant Governor of Delhi Vinay Kumar Saxena? Learn | News24

वैसे विनय कुमार सक्सेना की बात करें तो उनका जन्म 23 मार्च, 1958 को कानपुर की कायस्थ परिवार में हुआ. ​सक्सेना ने 1981 में कानपुर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया था. ​सक्सेना लाइसेंस्ड पायलट हैं और कॉर्पोरेट जगत में एक जाना पहचाना नाम हैं. उन्होंने 1984 में राजस्थान में जेके ग्रुप के साथ बतौर सहायक अधिकारी अपने कॅरियर की शुरुआत की थी. कुशल नेतृत्व क्षमता और बुद्धिमत्ता से 11 साल इस क्षेत्र में बेहतर काम करने के बाद वर्ष 1995 में उन्हें महाप्रबंधक बनाकर गुजरात में एक प्रस्तावित बंदरगाह परियोजना की देखरेख का जिम्मा सौंपा गया.

इतना ही नहीं महाप्रबंधक के तौर पर विनय सक्सेना ने अपना नया मुकाम बनाया. इसके बाद वो सीईओ बने और उसके बाद धोलेरा पोर्ट प्रोजेक्ट के डायरेक्टर बने. वैसे बता दें विनय सक्सेना सोशल वर्क से भी जुड़े हुए हैं. कॉर्पोरेट जगत में वे लगातार अपनी मेहनत से आगे बढ़ते है. इतना ही नहीं अक्टूबर 2015 में उन्हें केवीआईसी का चेयरमैन बनाया गया. यहां से उन्होंने खादी और गांव से जुड़े सेक्टर में कई इनोवेशन किए. उन्होंने कई तरह की रोजगार संबंधी योजनाएं शुरू कीं.
 

vinai kumar saxena profile: Vinai Kumar Saxena Appointed Delhi's New Lg:  कौन हैं दिल्ली के नए उपराज्यपाल विनय कुमार, जानें पायलट बनने से लेकर दिल्ली  के LG बनने का उनका सफर -