डूसू अध्यक्ष पद पर ABVP के आर्यन मान की जीत, उपाध्यक्ष पद पर NSUI का कब्जा
New Delhi: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी का दबदबा कायम रहा। डूसू अध्यक्ष पद पर आर्यन मान ने जीत दर्ज की। डूसू चुनाव में सचिव और संयुक्त सचिव पद भी एबीवीपी की झोली में गया है। एक मात्र डूसू चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के राहुल झांसला ने जीत दर्ज की है।
दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ (DUSU) चुनाव में एबीवीपी ने अध्यक्ष समेत तीन पदों पर बाजी मार ली है। आर्यन मान डूसू प्रेसीडेंट का चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने जोसलिन नंदिता चौधरी को शिकस्त दी है।
एबीवीपी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आर्यन मान को कुल 24,476 वोट हासिल हुआ जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी एनएसयूआई के उम्मीदवार जोसलिन नंदिता चौधरी को 10814 वोट हासिल हुआ। इस तरह 13,662 वोटों के अंतर से एबीवीपी के आर्यन मान ने जीत हासिल किया।
इसी तरह एबीवीपी के उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार गोविंद तंवर को 17,847 वोट हासिल हुआ जबकि एनएसयूआई के उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार राहुल झांसला को 23,744 वोट हासिल हुआ। एनएसयूआई के राहुल झांसला ने 5,897 वोटों के अंतर से एबीवीपी के उम्मीदवार गोविंद तंवर को हराकर सीट पर कब्जा जमा लिया।
दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ (DUSU) के सचिव पद पर ABVP के कुणाल चौधरी को 20,554 वोट हासिल हुआ जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी एनएसयूआई के कबीर को 13561 वोट हासिल हुआ।
इस तरह 6993 वोटों के अंतर से ABVP के कुणाल चौधरी ने जीत दर्ज किया।
दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ (DUSU) के संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार एबीवीपी कैंडिडेट दीपिका झा को 18500 वोट हासिल हुआ जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी एनएसयूआई के उम्मीदवार लवकुश भड़ाना को 15135 वोट हासिल हुआ। इस तरह एबीवीपी कैंडिडेट दीपिका झा ने 3365 वोटों के अंतर से जीत हासिल कर सबको सकते में डाल दिया।
इधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने DUSU चुनाव में ABVP की प्रचंड जीत पर परिषद के कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। यह जीत युवाओं की राष्ट्र प्रथम की विचारधारा में अटूट विश्वास का प्रतिबिंब है। इस विजय से परिषद की छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति में परिवर्तित करने की यात्रा को और अधिक गति मिलेगी।







