Movie prime

गुरु तेगबहादुर साहिब के अपमान का आरोप: आतिशी के खिलाफ AAP दफ्तर पर BJP का जबरदस्त प्रदर्शन, माफी तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान

 
गुरु तेगबहादुर साहिब के अपमान का आरोप: आतिशी के खिलाफ AAP दफ्तर पर BJP का जबरदस्त प्रदर्शन, माफी तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान

National News: दिल्ली की सियासत उस वक्त गरमा गई जब भाजपा ने आम आदमी पार्टी की नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी मार्लेना पर सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेगबहादुर साहिब के अपमान का गंभीर आरोप लगाते हुए राजधानी में बड़ा रोष प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी कार्यालय का घेराव करने की कोशिश की, हालांकि पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया।

विंडसर प्लेस से शुरू हुए इस मार्च में बड़ी संख्या में भाजपा के सिख प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने आतिशी के इस्तीफे, अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से सार्वजनिक माफी की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की। स्थिति को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को कुछ समय के लिए डिटेन किया, बाद में चेतावनी देकर छोड़ दिया।

“सिख आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं”

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने कहा कि दिल्ली विधानसभा जैसे संवैधानिक मंच पर सिख गुरुओं और परंपराओं के प्रति जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल के इशारे पर कभी पंजाब में भगवंत मान और कभी दिल्ली में आतिशी, सिख धर्म और गुरुओं का अपमान कर रहे हैं। चुग ने कहा कि यह कोई भूल नहीं, बल्कि सिख समाज की भावनाओं को जानबूझकर ठेस पहुंचाने का प्रयास है।

उन्होंने यह भी कहा कि गुरु तेगबहादुर साहिब की 350वीं जयंती जैसे पावन अवसर पर ऐसा आचरण आम आदमी पार्टी की सोच को उजागर करता है। जब तक आतिशी सार्वजनिक रूप से बिना शर्त माफी नहीं मांगतीं, तब तक भाजपा का विरोध जारी रहेगा।

“माफी या इस्तीफा”

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आर.पी. सिंह ने कहा कि विधानसभा में जिस शब्दावली का प्रयोग किया गया, वह न सिर्फ निंदनीय है बल्कि सिख समुदाय के प्रति असम्मान को दर्शाता है। उन्होंने साफ कहा कि माफी मिलने तक भाजपा पीछे हटने वाली नहीं है।

सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि गुरु तेगबहादुर साहिब ‘हिंद की चादर’ थे, जिन्होंने समाज और धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। ऐसे महापुरुष के लिए अपमानजनक शब्द सिख समाज को स्वीकार नहीं हैं। वहीं सांसद योगेंद्र चांदोलिया ने कहा कि आतिशी या तो माफी मांगें या नैतिकता के आधार पर पद छोड़ें।

“देश की आत्मा पर चोट”

दिल्ली भाजपा के महामंत्री विष्णु मित्तल ने कहा कि गुरु तेगबहादुर साहिब ने औरंगजेब के अत्याचारों के खिलाफ खड़े होकर सभी धर्मों की रक्षा की। ऐसे महान व्यक्तित्व पर टिप्पणी देश की आत्मा पर चोट है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि सिख समाज अब आम आदमी पार्टी की राजनीति को समझ चुका है और इस तरह की बयानबाजी को बर्दाश्त नहीं करेगा।

सिख प्रकोष्ठ के संयोजक सरदार चरणजीत सिंह ने आतिशी के बयान को ऐतिहासिक तथ्यों से परे और सिख धार्मिक भावनाओं का खुला अपमान बताया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि माफी नहीं दी गई तो आंदोलन और तेज होगा।

इस प्रदर्शन में सांसदों, विधायकों, पूर्व सांसदों और हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी ने साफ संकेत दे दिया है कि यह मामला अब राजनीतिक के साथ-साथ सामाजिक और धार्मिक स्तर पर भी गंभीर रूप ले चुका है।