Movie prime

कृषि कानूनों के वापस लिए जाने के बाद टिकैत ने कहा- आंदोलन तत्काल नहीं होगा वापस

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को बड़ा ऐलान करते हुए केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानूनों के वापस लिए जाने का ऐलान कर दिया. वहीं इस तीनों कृषि कानूनों के वापस होने के बाद जहां विपक्षी पार्टियों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है तो वहीं दूसरी और संयुक्त किसान मोर्चा के सह संयोजक राकेश टिकैत की भी प्रतिक्रिया सामने आई हैं. उन्होंने कहा है कि, किसान आंदोलन तबतक जारी रहेगा, जब तक कानून संसद में रद्द नहीं हो जाता है.

आपको बता दे कि राकेश टिकैत ने ट्वीट करते हुए कहा कि, आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा, हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा. सरकार MSP के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करें.

वैसे बता दे तीनों कृषि कानूनों के वापस होने पर गाजीपुर बॉर्डर पर काफी जश्न मनाया गया. गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे किसानों ने 'जिंदाबाद' के नारे लगाए. वैसे बता दे प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कृषि कानूनों को वापस लेने के साथ उनसे घर लौटने का भी आग्रह किया है.  

https://youtu.be/Vrsj54m5gdE