Movie prime

टिकरी बॉर्डर के बाद अब गाजीपुर बॉर्डर से हटाया गया बैरिकेड

 

टिकरी बॉर्डर के बाद अब गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेड हटा दिया गया है. वैसे बता दे किसान आंदोलन को 11 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है. वहीं 11 महीने बाद गाजीपुर बॉर्डर खोला गया. इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान ये बात सामने आई थी कि रास्ता बंद होने की वजह से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसके बाद किसानों ने कहा था कि रास्ता उन्होंने बन्द नहीं किया है. दिल्ली पुलिस ने किया है.

आपको बता दे कि एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'सरकार की तरफ से आदेश है इसलिए हम बैरिकेडिंग हटाकर रास्ता खोल रहे हैं.' पुलिस बैरिकेड क्यों लगाए गए थे, इसपर दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि यह बैरिकेड नोएडा में लॉ एंड ऑर्डर की सिचुएशन को देखते हुए लगाए गए थे, अब किसानों से बातचीत की जा रही है और जल्द ही आम लोगों के लिए ये रास्ता खोल दिया जाएगा.