दक्षिण भारत में BJP को झटका, AIADMK ने भाजपा के साथ अपना गठबंधन तोड़ लिया
Sep 18, 2023, 18:02 IST

दक्षिण भारत में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. तमिलनाडु में ऑल इण्डिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) ने भाजपा से गठबंधन खत्म करने का ऐलान किया है. AIADMK नेता डी. जयकुमार ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उसका भाजपा के साथ कोई गठबंधन नहीं है और चुनावी समझौते पर कोई भी निर्णय केवल चुनाव के दौरान ही तय किया जाएगा.
AIADMK के वरिष्ठ नेता डी. जयकुमार ने द्रविड़ नेता सी. एन. अन्नादुरई की आलोचना के लिए भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता दिवंगत मुख्यमंत्री का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि अन्नामलाई ने दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता सहित अन्नाद्रमुक नेताओं के बारे में आलोचनात्मक टिप्पणी की थी.