Movie prime

क्रिसमस और नए साल के जश्न का खुमार एयर इंडिया के एक पायलट पर भारी पड़ गया, पुलिस ने हिरासत में लिया...

Air India Pilot Detained: कनाडा के वैंकूवर एयरपोर्ट पर एअर इंडिया के एक पायलट को नशे की हालत में हिरासत में लिया गया है. 23 दिसंबर 2025 को वैंकूवर-दिल्ली (वियना होते हुए) उड़ान भरने वाले एअर इंडिया के एक पायलट को जश्न मनाना भारी पड़ गया. मुंह से शराब की गंध आने के बाद पायलट को हिरासत में लिया गया है...
 
AIR INDIA

Air India Pilot Detained: क्रिसमस और नए साल के जश्न का खुमार एयर इंडिया के एक पायलट पर भारी पड़ गया. वैंकूवर से दिल्ली जाने वाली उड़ान (AI- 186) से ठीक पहले, एक पायलट को नशे की हालत में होने के संदेह में हिरासत में ले लिया गया. इस घटना के कारण विमान को करीब दो घंटे की देरी से उड़ान भरनी पड़ी. 

Air India ने खत्म की इंस्ट्रक्टर पायलट की सेवाएं, 10 अन्य पायलटों को भी  ड्यूटी से हटाया- जानें वजह - India TV Hindi

कैसे खुला राज?

यह घटना 23 दिसंबर की है. पायलट की इस लापरवाही का पता एक छोटे से वाकये से चला. दरअसल वैंकूवर एयरपोर्ट के ड्यूटी-फ्री स्टोर पर तैनात एक कर्मचारी ने देखा कि बोइंग 777 का यह पायलट वहां दी जा रही 'हॉलिडे वाइन' की चुस्कियां ले रहा था और शराब खरीदते समय उसके शरीर से शराब की गंध आ रही थी. कर्मचारी ने तुरंत कनाडाई अधिकारियों को इसकी सूचना दी. जब पायलट का 'ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट' किया गया, तो वह उसमें फेल हो गया. 

2 घंटे की देरी से उडी फ्लाइट

चूंकि यह एक 'अल्ट्रा लॉन्ग हॉल' फ्लाइट थी, इसलिए इसमें चार पायलटों की टीम मौजूद थी. पायलट के हिरासत में लिए जाने के बाद एयर इंडिया ने तुरंत एक दूसरे पायलट की व्यवस्था की. फ्लाइट अपने निर्धारित समय से करीब 2 घंटे की देरी से स्थानीय समयानुसार शाम 5 बजे रवाना हुई. यह फ्लाइट वियना होते हुए दिल्ली पहुंची. 

विमानन कंपनी ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है. पायलट को कुछ दिनों बाद दिल्ली लाया गया, जहां एयर इंडिया और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) दोनों इस मामले की जांच कर रहे हैं. एयर इंडिया ने बयान जारी कर कहा, 'हम नियमों के उल्लंघन के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हैं. संबंधित पायलट को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से हटा दिया गया है.' 

आपको बता दें कि DGCA के प्रोटोकॉल के अनुसार, किसी भी पायलट को उड़ान से कम से कम 12 से 24 घंटे पहले शराब का सेवन करने की अनुमति नहीं होती है