Movie prime

नए साल के पहले दिन बड़ा झटका, LPG सिलेंडर ₹111 हुआ महंगा...

LPG Price Hike: नए साल 2026 के पहले दिन LPG सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि यह 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर तक सीमित है. दाम 111 रुपये बढ़े हैं और 1 जनवरी 2026 से लागू हो गए हैं. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब 19 किलोग्राम LPG सिलेंडर की कीमत 1691.50 रुपये हो गई है. पहले यह 1580.50 रुपये थी. इसी तरह कोलकाता में इसकी कीमत 1684 रुपये से बढ़कर अब 1795 रुपये हो गई है...
 
LPG PRICE HIKE

LPG Price Hike: साल 2026 की शुरुआत के साथ ही महंगाई ने झटका दे दिया है. 1 जनवरी 2026 से सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. हालांकि राहत की बात यह है कि यह बढ़ोतरी सिर्फ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (19 किलो) में की गई है, जबकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के दाम जस के तस रखे गए हैं.

LPG Price Hike | #IOC hikes 19-kg commercial cylinder price by ₹111 to  ₹1,642.5 in #Mumbai

111 रुपये की बढ़ोतरी

तेल विपणन कंपनियों ने नए साल पर वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में करीब 111 रुपये (लगभग 7 प्रतिशत) की बढ़ोतरी की है. देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1,691.50 रुपये का हो गया है, जो जून 2025 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है.

कॉमर्शियल सिलेंडर के बढ़े दाम

दिसंबर 2025 में इसकी कीमत 1,580.50 रुपये थी. इससे पहले दिसंबर में सिलेंडर 10 रुपये और नवंबर में 5 रुपये सस्ता हुआ था. कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल होटल, रेस्त्रां, ढाबों और अन्य गैर-घरेलू उद्देश्यों के लिए किया जाता है, ऐसे में कीमत बढ़ने से खाने-पीने के कारोबार पर असर पड़ने की आशंका है.

घरेलू सिलेंडर के नहीं बढ़े दाम

तेल कंपनियों के मुताबिक, देश के अन्य मेट्रो शहरों में भी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में लगभग इतनी ही बढ़ोतरी की गई है. वहीं 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 8 अप्रैल 2025 के बाद से कोई बदलाव नहीं किया गया है.