Movie prime

Big Breaking : 'वन नेशन, वन इलेक्शन' के प्रस्ताव को मिली मंज़ूरी, शीतकालीन सत्र में संसद में पेश हो सकता है विधेयक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली कैबिनेट ने देश में 'वन नेशन, वन इलेक्शन' के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बुधवार को कैबिनेट की बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया, जिससे अब लोकसभा और विधानसभा चुनावों को एक साथ कराने का रास्ता साफ हो गया है।

यह प्रस्ताव पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी समिति की रिपोर्ट के आधार पर कैबिनेट के समक्ष लाया गया, जिसे मंजूरी मिल गई। इससे देशभर में एक ही समय पर चुनाव कराने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एनडीए सरकार इस विधेयक को संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में पेश करेगी। 'एक देश, एक चुनाव' के तहत चुनाव प्रक्रिया को और सुगम और व्यवस्थित बनाने की मंशा से यह बिल लाया जा रहा है।