Movie prime

Indian Railway का बड़ा फैसला, 75 स्टेशनों पर बन रहे होल्डिंग एरिया...देखें राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़ झारखंड की पूरी लिस्ट...

Jharkhand Desk: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए. सुविधाओं के विस्तार के लिए काम कर रही है. स्टेशनों पर यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए कई कदम उठाए गए हैं. वहीं, रेल मंत्रालय ने देश के 75 रेलवे स्टेशनों पर स्थायी होल्डिंग एरिया बनाने का फैसला किया है.  जानकारी के अनुसार, सभी जोन के रेलवे स्टेशनों पर स्थाई होल्डिंग एरिया का निर्माण हो रहा है. 
 
RAILWAY

Jharkhand Desk: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए. सुविधाओं के विस्तार के लिए काम कर रही है. स्टेशनों पर यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए कई कदम उठाए गए हैं. वहीं, रेल मंत्रालय ने देश के 75 रेलवे स्टेशनों पर स्थायी होल्डिंग एरिया बनाने का फैसला किया है.  जानकारी के अनुसार, सभी जोन के रेलवे स्टेशनों पर स्थाई होल्डिंग एरिया का निर्माण हो रहा है. 

रेलवे के अधिकारी ने बताया कि स्थाई होल्डिंग एरिया को यात्री सुविधा केंद्र का नाम दिया गया है। अभी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट की तरफ बना स्थाई होल्डिंग एरिया चालू है, लेकिन अन्य 75 स्टेशनों पर भी काम शुरू हो चुका है। अगले साल 2026 के सितंबर महीने तक पूरा होने का लक्ष्य है. ये स्‍टेशन चिन्हित हो किए जा चुके हैं, इसमें उत्‍तर भारत में सबसे ज्‍यादा उत्‍तर प्रदेश में बनाए जा रहे हैं, यहां होल्डिंग एरिया की संख्‍या 12 है. उत्‍तर भारत में बिहार, मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, झारखंड, छत्‍तीसगढ़ समेत सभी राज्‍यों में होल्डिंग एरिया बनाए जाएंगे.

रेलवे स्‍टेशनों पर फेस्टिवल सीजन में खूब भीड़ होती है. खासकर दिवाली, छठ, दुर्गापूज, होली और रक्षाबंधन प्रमुख स्‍टेशनों में जमकर मारमारी रहती है. प्‍लेटफार्मों में पैर रखने की जगह नहीं होती है. इसी को ध्‍यान में रखते हुए ऐसे स्‍टेशनों को चिन्हित किया गया है, जहां पर फेस्टिवल सीजन में बाहर जाने वाले यात्रियों की संख्‍या खूब होती है. इन स्‍टेशनों में बाहर स्‍थाई होल्डिंग एरिया बनाने का फैसला किया गया है.

इन होल्डिंग एरिया में एलसीडी स्क्रीन लगाई जाएंगी. इनमें संबंधित स्‍टेशनों से चलने वाली ट्रेनों की जानकारी दी जाएगी. आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई जाएंगी. सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. पीने के लिए पानी की और टायलेट की व्‍यवस्‍था होगी. बैठने के लिए सुविधाजनक कुर्सियां भी लगाई जाएंगी. जिससे लोग तभी प्‍लेटफार्म में जाएं, जब उनकी ट्रेन आने वाली हो. जिनकी ट्रेन देर से आने वाली हो, वो इस होल्डिंग एरिया में इंतजार करेंगे. सबसे ज्‍यादा होल्डिग एरिया उत्‍तर प्रदेश के प्रमुख रेलवे स्‍टेशनों पर बनाए जा रहे हैं.

प्रदेश और रेलवे स्‍टेशन जहां होल्डिंग एरिया बनेगा

  • उत्‍तर प्रदेश- वाराणसी, बनारस, लखनऊ, आगरा, मथुरा, कानपुर, अयोध्‍या, गाजियाबाद, दीनदयाल उपाध्‍याय, गोरखपुर, मथुरा, झांसी.
  • बिहार- पटना, दानापुर, मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा, छपरा, कटियार.
  • महाराष्‍ट्र- सीएमएसटी, एलटीटी, बांद्रा टर्मिनस, मुंबई सेंट्रल, दादर, नागपुर, नासिक रोड, पुणे.
  • राजस्‍थान- जयपुर, गांधी नगर जयपुर, अजमेर,जोधपुर, रिंगस और कोटा.
  • मध्‍य प्रदेश- भोपाल, उज्‍जैन, जबलपुर और सिहोर.
  • झारखंड में रांची, जमेशपुर टाटनगर, छत्‍तीसगढ़ में रायपुर और उत्‍तरखंड में हरिद्वार.