Movie prime

पंजाब में आज होगा मंत्रिमंडल विस्तार, कुल 15 चेहरों को मिलेगी जगह

 

पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी रविवार को मंत्रिमंडल विस्तार करेंगे. इस दौरान मंत्रिपरिषद में कुल 15 चेहरों को जगह मिलेगी. पंजाब में मुख्यमंत्री समेत कुल 18 मंत्री बन सकते हैं. वहीं पंजाब कैबिनेट में शामिल होने वाले विधायकों की लिस्ट को अंतिम रूप दे दिया गया है. मंत्रिमंडल के गठन की चुनौती से निपटने के लिए दिल्ली में शुक्रवार देर रात तक चरणजीत सिंह चन्नी की कांग्रेस आलाकमान के साथ बैठक चली, जिसमें मंत्रियों के नामों पर मुहर लगाई गई. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब कैबिनेट को हरी झंडी दे दी है.

आपको बता दे कि आज शाम 4:30 बजे मंत्रिमंडल के नये चेहरे पंजाब गवर्नर हाउस में शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी का नाम तो पहले से तय हो चुका था. इतना ही नहीं कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों के नामों पर मुहर तो लग चुकी है. इस लिस्ट में अमरिंदर सिंह के करीबी माने जाने वाले मंत्रियों को जगह नहीं दी गई है. सूत्रों ने जो लिस्ट साझा की है, उसमें ब्रह्म मोहिन्द्रा, राणा गुरजीत, मनप्रीत बादल, तृप्त राजिंदर बाजवा, सुखबिंदर सिंह सरकारिया, अरूणा चौधरी, रजिया सुल्ताना, डॉ राज कुमार वेरका, भारत भूषण आशु, विजय इंदर सिंगला, गुरकीरत कोटली के नाम शामिल हैं. इसके अलावा, राजा अमरिंदर वडिंग, संगत सिंह गिलजियां, काका रणदीप सिंह, परगट सिंह, कुलजीत सिंह नागरा आदि के नामों को अंतिम रूप दिया गया है.