क्रिकेट में सिलेक्शन के नाम पर ठगी, बिहार टीम में जगह दिलाने का भरोसा देकर पिता-पुत्र से ठगे 14.30 लाख रुपये
(UP) Hapur: नगर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित संजय विहार आवास विकास निवासी बृजेश सिंह ने कुछ लोगों पर उनके पुत्र को बिहार से अंडर-19 में क्रिकेट खिलाने का झांसा देकर 14.30 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है. एसपी के आदेश पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.

संजय विहार आवास विकास कॉलोनी निवासी बृजेश सिंह ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है. बृजेश सिंह मूल रूप से बिजनौर जिले के चांदपुर क्षेत्र के गांव रामपुर नजराना के रहने वाले हैं. उनका बेटा भवेश कुमार एक क्रिकेट खिलाड़ी है, जो स्थानीय टूर्नामेंटों में भाग लेता है और एक क्रिकेट एकेडमी से जुड़ा है.
साल 2022 में भवेश की मुलाकात संस्कार क्रिकेट एकेडमी में बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र के गांव माकड़ी निवासी विराट उर्फ मुकुल त्यागी से हुई. मुकुल त्यागी ने दावा किया कि बनारस निवासी मोनू और सहर्ष आनंद की बिहार क्रिकेट टीम में अच्छी पकड़ है और वे भवेश का चयन करा सकते हैं.
आरोपियों ने उदित त्यागी के चयन का हवाला देकर बृजेश सिंह को भरोसा दिलाया. आरोपियों ने बिहार क्रिकेट टीम में चयन के लिए 15 लाख रुपए की मांग की और अंडर-19 टेस्ट व वनडे मैच खिलाने का आश्वासन दिया. 27 अगस्त 2022 को कागजी कार्रवाई के नाम पर एक लाख रुपए लिए गए. इसके बाद गाजियाबाद कचहरी के पास एक होटल में मोनू, किशन, मुकुल त्यागी सहित अन्य आरोपियों से बृजेश सिंह की मुलाकात कराई गई।पीड़ित पिता बृजेश सिंह ने अपने बेटे के भविष्य को देखते हुए अलग-अलग तारीखों में कुल 14.30 लाख रुपए आरोपियों को दिए.
इसके बाद भवेश को बिहार बुलाया गया, जहां उसे क्रिकेट प्रैक्टिस कराई गई और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का एक कथित फर्जी पत्र भी सौंपा गया. आरोपियों ने शेष 1.70 लाख रुपए की भी मांग की. भवेश को टेस्ट टीम के साथ ले जाया गया, लेकिन उसे एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. जब चयन न होने की सच्चाई सामने आई, तो बृजेश सिंह ने अपने पैसे वापस मांगे.
विभिन्न धाराओं में मुकदमा
आरोप है कि इसके बाद आरोपियों ने टालमटोल शुरू कर दी. आखिरकार पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया. एसपी के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस ने विराट उर्फ मुकुल त्यागी, किशन, मोनू और सहर्ष आनंद के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाली प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है.







