Movie prime

भवानीपुर से CM ममता बनर्जी 29 हजार वोटों से अधिक चल रही आगे, TMC कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू

 

पश्चिम बंगाल की तीन विधानसभा सीटों पर 30 सितंबर को हुए मतदान के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. इन तीन सीटों में से सबसे अहम सीट भवानीपुर है, जिसपर हर किसी की नजर है, क्योंकि भवानीपुर सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ी हैं। वहीं ममता के खिलाफ इस सीट से बीजेपी प्रियंका टिबरेवाल चुनाव लड़ी थीं. वैसे बता दे आज के परिणाम से साफ हो जाएगा कि ममता बनर्जी मुख्यमंत्री पद के लिए बनी रहेंगी या नहीं. इतना ही नहीं भवानीपुर के अलावा बंगाल के समसेरगंज और जंगीपुर में हुए उपचुनाव के परिणाम भी आज आएंगे.

आपको बता दे कि अभी तक की मतगणना के मुताबिक, ममता बनर्जी लगभग 29 हजार वोटों से आगे हैं। ममता के आगे होने की खबर को सुनते ही टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया हैहालांकि अभी कई राउंड की काउंटिंग होना बाकी है। वैसे बता दे आपको भवानीपुर सीट से ममता बनर्जी को 9वें राउंड की गिनती तक 37504 वोट मिले हैं। वहींं बीजेपी प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल ने 3962 वोट हासिल किए हैं। सीपीएम के श्रीजिब बिस्वासको 315 वोट मिले हैं, जबकि नोटा में 114 वोट गए हैं.