Movie prime

CM योगी ने ओवैसी को बताया समाजवादी पार्टी का एजेंट

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी का एजेंट करार दिया है. इसके साथ ही ओवैसी पर राज्य में दंगा भड़काने का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दे डाली. CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर CAA के नाम पर यूपी में भवनाओं को भड़काया गया तो वो शक्ति के साथ निपटेंगे.

आपको बता दे कि कानपुर में जिला मुख्यालय ऑफिस के उद्घाटन के मौके पर ‘बूथ अध्यक्ष सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘पहले हर तीसरे-चौथे दिन दंगे होते थे, लेकिन अब उत्तर प्रदेश दंगा नहीं, दंगामुक्त प्रदेश की पहचान के तौर पर है. मैं इस अवसर पर चचाजान और अब्बाजान के समर्थको से कहूंगा कि वे सावधान होकर सुन लें, अगर प्रदेश की भावनाओं को भड़का कर माहौल खराब करोगे, तो फिर सख्ती के साथ सरकार निपटना जानती है.’ इतना ही नहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीएए कानून की वापसी का मुद्दा उठाने को लेकर ओवैसी को एक तरह से चेतावनी भरे लहजे में कहा, ‘ओवैसी सपा के एजेंट बनकर लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. वह ध्यान रखें कि अब दंगों की सरपरस्त सरकार नहीं, माफियाओं पर बुलडोजर चलाने वाली सरकार काम कर रही हैं.’

FDGFGH

वैसे बता दे बीते दिनों ओवैसी ने कृषि कानून की तरह केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से NPR और NRC कानूनों पर भी कदम वापस लेने की मांग की. ओवैसी ने बाराबंकी में जनसभा को संबोधित करते हुए चेतावनी भरे लहजे में कहा, ‘अगर सरकार NPR और NRC कानून लाएगी तो हम एक और नया ‘शाहीन बाग’ खड़ा कर देंगे.’ बता दें कि NRC और CAA कानूनों के विरोध में 2019-20 में राजधानी दिल्ली स्थित शाहीन बाग में काफी लंबा विरोध प्रदर्शन चला था. 

अभिनेता-राजनेता कमल हासन कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी- https://newshaat.com/bollywood/actor-politician-kamal-haasan-corona-positive/cid5801047.htm