Movie prime

कोरोना का कहर, नवी मुंबई के एक स्कूल में 16 छात्र कोविड पॉजिटिव

 

देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का खतरा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. आज नवी मुंबई में घनसोली के एक स्कूल के 16 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं इन बच्चों के संक्रमित होने के बाद उन्हें स्थानीय कोविड देखभाल केंद्र  में भर्ती कराया गया है.

ZX

सूत्रों के मुताबिक इस स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र के पिता कुछ दिन पहले कतर से भारत लौटे थे. अहतियायत के तौर पर विदेश से लौटे इस शख्स समेत उनके पूरे परिवार का कोविड टेस्ट किया गया है. इस टेस्ट में शख्स की कोविड रिपोर्ट निगेटीव आई लेकिन जांच में बेटा पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद बच्चा जिस स्कूल में पढ़ता था, वहां के करीब 650 विद्यार्थीयों का कोविड टेस्ट किया गया. इसमें 16 विद्यार्थियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

आपको बता दे कि महाराष्‍ट्र के ठाणे और नवी मुंबई में 15 दिसंबर से स्‍कूल दोबारा खोले गए थे. स्‍कूल खुलते ही बच्‍चे संक्रमण की चपेट में आ गए जिससे प्रशासन चिंतित है. स्‍कूल खुलने से पहले क्‍लासरूम के सैनिटाइजेशन समेत सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई थीं. प्रशासन अब स्कूल में सामूहिक कोरोना टेस्टिंग कैंप आयोजित करेगा.

Read more at: https://newshaat.com/national-news/income-tax-raid-on-akhilesh-yadav-close-friends/cid6051226.htm