हर्षोल्लास से मना दिल्ली भाजपा मीडिया विभाग का दिवाली मंगल मिलन
Delhi News: दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों का पत्रकारों के संग वार्षिक दिवाली मंगल मिलन समारोह आज दीनदयाल उपाध्याय मार्ग सिंह नये प्रदेश कार्यालय पर सम्पन्न हुआ. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा की अध्यक्षता एवं दिल्ली की मुख्य मंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता की गरिमापूर्ण उपस्थिती में आयोजित समारोह का मंच संयोजन मीडिया प्रमुख श्री प्रवीण शंकर कपूर ने किया.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष एवं मुख्य मंत्री के साथ ही दिल्ली भाजपा की सह प्रभारी डा. अल्का गुर्जर, केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. सुधांशु त्रिवेदी ने बड़ी संख्या में उपस्थित पत्रकारों के साथ पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को सम्बोधित कर आज धनतेरस से प्रारम्भ दीप उत्सव की शुभकामनाऐं दी.
दिवाली मंगल मिलन समारोह में अनेक वरिष्ठ पत्रकारों के साथ बड़ी संख्या में भाजपा बीट से जुड़े पत्रकार एवं दिल्ली भाजपा नेता सांसद श्री मनोज तिवारी, श्री योगेन्द्र चांदोलिया एवं सुश्री बाँसुरी स्वराज, विधानसभाध्यक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता, दिल्ली सरकार में मंत्री श्री मनजिंदर सिंह सिरसा, श्री आशीष सूद एवं श्री रविन्द्र इंद्राज सिंह, यमुनापार विकास बोर्ड अध्यक्ष सरदार अरविंदर सिंह लवली, रूरल विकास बोर्ड अध्यक्ष श्री राजकुमार चौहान, विधानसभा उपाध्यक्ष श्री मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. हर्षवर्धन एवं श्री विजय गोयल, विधायक श्री कैलाश गहलोत, श्री करतार सिंह, श्री राजकुमार भाटिया, एन.डी.एम.सी. सदस्य श्री दिनेश प्रताप सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री शहजाद पूनावाला एवं श्री प्रदीप भंडारी, प्रदेश पदाधिकारी श्री विष्णु मित्तल, श्री सतीश गर्ग, श्रीमती योगिता सिंह, श्रीमती सुनीता कांगड़ा, श्रीमती सारिका जैन, श्री विनोद बछेती, श्री सुमित भसीन आदि, दिल्ली के उपमहापौर श्री जय भगवान यादव और स्थाई समिति सदस्य श्रीमती सत्या शर्मा के आलावा अनेक मोर्चा अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष एवं प्रभारी आदि प्रमुख थे.

मीडिया प्रमुख श्री प्रवीण शंकर कपूर, मीडिया रिलेशन प्रमुख श्री विक्रम मित्तल, कार्यालय मंत्री श्री बृजेश राय, सह मंत्री श्री अमित गुप्ता, प्रवक्ताओं डा. अनिल गुप्ता, श्री शुभेन्दू शेखर अवस्थी, श्री यासिर जिलानी, श्री अजय सहरावत, श्री नीरज तिवारी, डा. ममता त्यागी, श्री राजकुमार फुलवारिया एवं श्री विक्रम विधूड़ी ने पूरे पारम्परिक अंदाज में बड़ी संख्या में पधारे पत्रकारों को स्वागत किया और उनको जलपान करवाया.

संगीतमय समारोह में पुरानी दिल्ली के व्यंजनों के साथ ही बिहार के लिटी चौखा, राजस्थान की दाल बांटी एवं कर्नाटक के डोसे और ग्रीन पार्क के प्रसिद्ध चाय वाले की चायकी खास व्यवस्था थी. श्री वीरेंद्र सचदेवा ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछले आठ सालों में जो पुरानी सरकार थी वह माननीय सर्वोच्च न्यायालय के सामने तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर रखती थी ताकि दिवाली में पटाखे जलाने पर रोक में लगी रहे.
इस वर्ष भाजपा की सरकार ने ग्रीन पटाखों के साथ दिवाली मनाने की बात को माननीय सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष रखी और न्यायालय ने मान लिया है और इस बार दिल्ली में संस्कृति के साथ साथ पर्यावरण का भी समन्वय नज़र आएगा.
उन्होंने कहा सनातन ही सरकार ने इस बार दिल्ली को पटाखों के साथ दिवाली मनाने का मौक़ा दिया है और साथ ही साथ इस बार केंद्र सरकार द्वारा GST में राहत दे कर एक बड़ी सौग़ात दिल्ली वालों को ही नहीं पूरे देशवासियों को दी है. 738 करोड़ रुपए से ज़्यादा रिफंड के साथ यहाँ के व्यापारी डबल दिवाली मना रहे हैं और साथ ही साथ आज कर्तव्य पथ पर दिल्ली की मुख्यमंत्री डेढ़ लाख से ज़्यादा दिए जलाकर एक इतिहास बनाने का काम कर रही है.

मुख्य मंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने कहा कि आप सभी को धन्यवाद देना चाहूंगी क्योंकि आप सभी के प्रयास से दिल्ली में 27 सालों बाद भाजपा की सरकार बनी है और भाजपा इसके लिए दिल्ली की जनता की पूरी तरह से आभारी हैं हम सरकार के रूप में आपकी सभी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे.
मुख्य मंत्री ने कहा कि हम सब मिलकर इस दीपावली को ग्रीन और गौरवमयी बनाएंगे. यह केवल उत्सव नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक चेतना और जिम्मेदारी का प्रतीक होगा. मुख्यमंत्री ने कहा माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सबको एक बार फिर से बधाई है और कहा कि इस बार दिवाली में माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय ने हर घर में खुशियां लौटाई हैं और पर्यावरण के प्रति सजगता का नया अध्याय भी खोला है. उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील की कि उत्सव की चमक में प्रकृति की शांति को भी स्थान दें और एक हरित एवं खुशहाल दिल्ली के निर्माण में सहभागी बनें.
डॉ. अल्का गुर्जर ने कहा कि यह दिवाली हमारे लिए उमंग और उत्साह लेकर आई है क्योंकि दिल्ली में ट्रिपल इंजन की विकासशील सरकार है और लगातार इससे हो रहा परिवर्तन साफ़ दिखने लगा है, आमजन में उमंग भरने वाली एक सरकार है और आमजन की सरकार है जो लगातार निरंतर काम के साथ साथ धार्मिक पर्वों को भी बेहतर व्यवस्था के साथ मनवाने में प्रयासरत हैं.
डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि इक्कीसवीं सदी का सूरज उगने के बाद दिल्ली में पहली बार दिवाली आयी है अगर ऐसा कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी क्योंकि इससे पहले कि दिवाली उजाला लेकर ज़रूर आती थी लेकिन सरकार की अंधकारमय प्रयासों ने लोगों को आस्था के साथ खिलवाड़ करने का काम किया. आज दिल्ली में वो सनातन सरकार है जो भारतीय संस्कृति के विकास के साथ ही सभी के समग्र विकास में विश्वास रखती है.







