Movie prime

WB उपचुनाव के नतीजे से पहले EC का सरकार को सख्त निर्देश, विजयी जुलूस पर रोक के लिए उठाए कदम

 

पश्चिम बंगाल की तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आने से पहले सोमवार को चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को पत्र लिखते हुए किसी तरह का जश्न न मनाने के निर्देश दिए हैं. जी हां चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से कहा है कि, कोरोना महामारी के मद्देनजर विजय जुलूस नहीं निकाले जाएं. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से कहा कि वे उन सभी कदमों को उठाये ताकि नतीजे आने के बाद राज्य में किसी तरह की हिंसा न हो. 

आपको बता दे कि भवानीपुर से ममता बनर्जी की रिकार्ड जीत की ओर बढ़ने के साथ टीएमसी के कार्यकर्ता एक-दूसरे को हरे रंग का अबीर लगा रहे हैं और ममता बनर्जी की नारेबाजी कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि सीएम ममता बनर्जी देश की अगली पीएम होंगी. बता दे भवानीपुर सीट पर पूरे देश की नजर लगी हुई है क्योंकि यहां से खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उम्मीदवार हैं. अगर उन्होंने बंगाल के मुख्यमंत्री पद पर बने रहना है तो यह चुनाव उन्हें जीतना ही होगा. वैसे ममता बनर्जी भवानीपुर सीट से इससे पहले दो बार जीत चुकी है. इस बार इस सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल और सीबीएम के श्रीजीब विश्वास से है.