Movie prime

बंगाल चुनाव में लगातार हार के बाद भी अमित शाह ने इतना कॉन्फिडेंटली कैसे कह दिया बंग की पिच पर BJP धुरंधर साबित होगी...

Bengal Election Prediction: उन्होंने 2014 से 2025 तक की बीजेपी की सीट-वोट यात्रा का जिक्र कर कहा कि वह यह बातें सिर्फ हवा में नहीं कर रहे हैं. शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल के 2026 के विधानसभा चुनाव में हमारी सरकार बनेगी और इसका मजबूत आधार भी हमारे पास है...
 
AMIT SHAH

Bengal Election Prediction: राज्य में अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति गरमाने लगी है. ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस जहां चौथी बार सत्ता में वापसी की कवायद में जुटी है वहीं इस बार सत्ता में आने का दावा करने वाली बीजेपी ने भी ममता बनर्जी सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं. साथ ही पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी ने कहा है कि शकुनि का चेला दुशासन बंगाल में जानकारी जुटाने आया है. जैसे ही चुनाव आते हैं, दुशासन और दुर्योधन दिखाई देने लगते हैं.

मैंने भी छात्र राजनीति की है, बीजेपी की साजिश सफल नहीं होगी', बंगाल में  'बवाल' पर बोलीं CM ममता बनर्जी - CM Mamata Banerjee said I have also done  student politics BJP

पश्चिम बंगाल की जमीन पर क्या BJP '2 से 303 सीट' वाला करिश्मा दोहरा देगी? वह करिश्माई पारी जो उसने कांग्रेस को बेदखल करते हुए नेशनल में खेली. इस बार पिच बंगाल की है. टीम दूसरी है. मैच नेशनल से स्टेट का है. गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को कोलकाता में थे और उन्होंने भविष्यवाणी की कि बंग की पिच पर BJP धुरंधर साबित होगी.

Amit Shah hands over citizenship certificates to 188 Hindu refugees in  Gujarat - BusinessToday

उन्होंने 2014 से 2025 तक की बीजेपी की सीट-वोट यात्रा का जिक्र कर कहा कि वह यह बातें सिर्फ हवा में नहीं कर रहे हैं. शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल के 2026 के विधानसभा चुनाव में हमारी सरकार बनेगी और इसका मजबूत आधार भी हमारे पास है. 

शाह ने बताई BJP की वोट यात्रा

  • 2014 के लोकसभा चुनाव में हमें 17 पर्सेंट वोट और 2 सीटें मिली थीं.
  • 2016 के विधानसभा चुनाव में हमें 10 पर्सेंट वोट और विधानसभा में केवल 3 सीटें मिली थीं. 
  • 2019 के लोकसभा चुनाव में हमें 41 पर्सेंट वोट और 18 सीटें मिलीं
  • 2021 के विधानसभा चुनाव में हमें 38 पर्सेंट वोट और 77 सीटें मिलीं.
  • 2024 के चुनाव में 39 पर्सेंट वोट और 12 सीटें मिलीं. 
  • 2026 में हम प्रचंड बहुमत से जीतने वाले हैं. 

क्या है '3 से 77' वाला वो जादुई नंबर, जिस पर शाह ने कर दी बंगाल में प्रचंड जीत की भविष्यवाणी

पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रचंड बहुमत के दावे के पीछे क्या है आधार? अमित शाह ने कोलकाता में कहा कि 2016 में 3 सीटों से शुरू हुई यात्रा 2021 में 77 सीटों तक पहुंची और 2026 में बीजेपी सरकार बनेगी. उन्होंने वोट शेयर और सीटों के आंकड़ों के जरिए भरोसा जताया कि बंगाल में अब मुकाबला सिर्फ ममता बनर्जी और बीजेपी के बीच है.

बंगाल में मामला बस ममता vs BJP है

शाह ने कहा कि कांग्रेस की एक प्रकार से स्थापना बंगाल से शुरू हुई थी, वह जीरो पर पहुंच गई है. 34 सालों तक शासन करने वाला कम्युनिस्ट गठबंधन एक भी सीट हासिल नहीं कर पाया. हमने मुख्य विपक्ष का स्थान प्राप्त किया.

आज का दिन हमारे लिए बहुत महत्वपुर्ण

कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह ने कहा, "आज 30 दिसंबर हम सभी भारतीयों के लिए गौरव का दिन है. आज ही के दिन 1943 में बंगाल के सुपुत्र और देश के महान स्वतंत्रता सेनानी नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने पोर्ट ब्लेयर में पहली बार आजाद भारत का झंडा फहराने का काम किया था. हमारे आजादी के संग्राम का ये बहुत महत्वपूर्ण मकाम था.

आज जब हम पीछे मुड़ कर देखते हैं तो बंगाल के लिए भी आज से लेकर अप्रैल तक का समय बहुत महत्वपूर्ण है. अप्रैल में बंगाल के विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. भय, भ्रष्टाचार, कुशासन और घुसपैठ की जगह विरासत, विकास और गरीब कल्याण की एक मजबूत सरकार बनाने का बंगाल की जनता का संकल्प दिखाई पड़ता है."