किसानों ने सरकार से बात करने के लिए बनाई 5 सदस्यों की कमिटी
संयुक्त किसान मोर्चा की शनिवार को अहम बैठक हुई. वहीं सरकार के साथ बात करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने 5 नेताओं की कमिटी बनाई है. कमेटी में बलबीर राजेवाल, गुरनाम चढूनी, शिव कुमार कक्का, युद्धवीर सिंह, अशोक धवले के नाम शामिल हैं. 5 लोगों की यह कमिटी सरकार के साथ सभी मुद्दों पर बात करने के लिए बनाई गई है, जिसमें एमएसपी भी शामिल है.
आपको बता दे कि इस फैसले को लेकर राकेश टिकैत ने कहा, यह संयुक्त किसान मोर्चा की हेड कमेटी होगी. जो सभी महत्वपूर्ण फैसले लेगी. अभी तक सरकार ने आधिकारिक तौर पर बातचीत के लिए नहीं बुलाया है. अगर बातचीत के लिए बुलाया जाता है, तो यही 5 लोग बातचीत के लिए जाएंगे. इतना ही नहीं राकेश टिकैत ने आगे कहा कि, अभी आंदोलन खत्म नहीं होगा. टिकैत ने कहा, हम कहीं नहीं जा रहे. किसान मोर्चा की अगली बैठक 7 दिसंबर को होगी.
Read more at: https://newshaat.com/national-news/mp-panchayat-election-dates-announced/cid5915855.htm







