Movie prime

संसद में शीतकालीन सत्र का आज 11वां दिन, आज निर्मला सीतारमण पेश करेंगी ये अहम विधेयक

New Delhi: सरकार सोमवार को एटॉमिक एनर्जी अमेंडमेंट बिल पेश करेगी. यह बिल देश के परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में निजी कंपनियों को काम करने का मौका देगा. वहीं, कॉर्पोरेट बिल, हायर एजुकेशन कमीशन ऑफ इंडिया जैसे जरूरी बिलों पर भी चर्चा हो सकती है. उधर, SIR के मुद्दे पर विपक्ष की ओर से आज भी हंगामे के आसार हैं.
 
 
Nirmala Sitharaman

New Delhi: शीतकालीन सत्र का आज 11वां दिन है. दोनों सदनों में लंबित विधेयकों पर चर्चा और उन्हें पारित करने की प्रक्रिया तेज हो सकती है. संसद का यह सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा. लोकसभा की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे शुरू होगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में एप्रोप्रिएशन बिल 2025 पेश करेंगी. एप्रोप्रिएशन बिल के तहत सरकार को वित्त वर्ष के दौरान अपने प्लान किए गए खर्चों को पूरा करने के लिए खजाने से पैसे निकालने का प्रावधान है.

Parliament LIVE Update; PM Modi Rahul Gandhi - SIR BLO | Winter Session BJP  Congress SP | लोकसभा में वंदे मातरम् पर 10 घंटे चर्चा संभव: पीएम भी हिस्सा  ले सकते हैं;

बिजनेस लिस्ट के मुताबिक वित्त मंत्री बिल पेश करने के लिए सदन से इजाजत मांगेंगी जो मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान अलग-अलग सरकारी सेवाओं के लिए सप्लीमेंट्री फाइनेंशियल जरूरतों को मंजूरी देने से जुड़ा है. वह यह भी प्रस्ताव रखेंगी कि बिल पर विचार किया जाए और उसे पास किया जाए. सदन की शुरुआत पूर्व सांसद सुभाष आहूजा (छठी लोकसभा), प्रो. सलाहुद्दीन (आठवीं लोकसभा) और बाल कृष्ण चौहान (तेरहवीं लोकसभा) के निधन पर शोक संदेश के साथ होगी. इसके बाद प्रश्नकाल होगा जिसमें पूछे जाने वाले सवालों की एक अलग लिस्ट बनाई जाएगी और उनके जवाब दिए जाएंगे.