Movie prime

पश्चिम बंगाल में ओमीक्रॉन का मिला पहला केस

 
utfguo

भारत में ओमीक्रॉन को लेकर खतरा बढ़ता जा रहा हैं. इतना ही नहीं ओमीक्रॉन धीरे धीरे अपने पैर पसार रहा हैं. जहां ओमीक्रॉन के अभी तक महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात, केरल, आंध्रप्रदेश, दिल्ली, तेलंगाना और चंडीगढ़ में मामले सामने आये हैं तो वहीं अब ओमीक्रॉन पश्चिम बंगाल में भी प्रवेश कर चुका हैं. 

आपको बता दे कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक सात वर्षीय बच्चा कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से संक्रमित मिला है. इतना ही नहीं फ़िलहाल उस बच्चे को मातृ सदन में रखा गया है. वह अपने परिवार के साथ अबू धाबी से हैदराबाद होते हुए कोलकाता आया था. वहीं एयरपोर्ट जांच में पता चला की वो बच्चा कोरोना पॉजिटिव हैं. जिसके बाद  उसकी रिपोर्ट को  जीनोम टेस्टिंग के लिए भेजी गयी थी. जहां से यह पुष्टि हुई है कि वह ओमीक्रॉन से संक्रमण पाया गया है. वहीं दूसरी तरफ उस बच्चे के माता पिता की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. 

Read more at: https://newshaat.com/national-news/the-threat-of-omicron-started-increasing-in-india-total-64/cid6030506.htm