Movie prime

कानपूर के बाद कन्नौज में भी मिला जीका वायरस का पहला केस

 

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में जीका वायरस का कहर जारी है, साथ ही अब कन्नौज जिले में भी जीका वायरस का एक पुष्ट मामला सामने आया है. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, शनिवार को कन्नौज में एक 45 वर्षीय व्यक्ति में वायरस पाया गया. वह कानपुर के शिवराजपुर इलाके के कासामऊ गांव में रुका हुआ था. 

आपको बता दे कि कन्‍नौज के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने 30 सैंपल जांच के लिए भेजे थे. जिसके बाद पीडि़त की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस मामले के सामने आने के बाद प्रशासन काफी सतर्क हो गई है. वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के कानपुर में अब तक जीका वायरस का कहर नहीं थम रहा है. यहां अब तक कुल मिलाकर 79 जीका वायरस पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. कानपुर के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ नेपाल सिंह ने इस बात की जानकारी दी. जीका वायरस के वैसे खास लक्षण नहीं होते हैं, इसके लक्षण आमतौर पर डेंगू जैसे ही होते हैं, जैसे बुखार आना, शरीर पर चकत्ते पड़ना और जोड़ों में दर्द होना होना.