किसानों के फल पर विदेशी कंपनियों का कब्ज़ा, भाजपा की नीतियां खेती-बागवानी की दुश्मन” – अखिलेश यादव का बड़ा हमला
National News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि भाजपा की गलत नीतियों ने देश के फल उत्पादकों की रोज़ी-रोटी को गंभीर संकट में डाल दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों की मेहनत का असली लाभ अब विदेशी कंपनियां उठा रही हैं, जबकि देश का किसान लगातार नुकसान झेल रहा है।
अखिलेश यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार में खेती और बागवानी जैसे उत्पादन आधारित क्षेत्रों को लगातार कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने भाजपा को “व्यापारियों और बिचौलियों की पार्टी” करार देते हुए कहा कि यह सरकार उत्पादन और विनिर्माण को बढ़ावा देने के बजाय कमीशनखोरी की सोच पर काम कर रही है।
सपा अध्यक्ष ने चिंता जताई कि अंतरराष्ट्रीय कारोबारी तेजी से भारतीय फल बाजार पर कब्जा जमा रहे हैं। उन्होंने हालिया विज्ञापनों और नीतिगत रुझानों को देश की बागवानी व्यवस्था के लिए “विनाश का संकेत” बताया। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के राज में अब किसानों को यह भी डर सता रहा है कि उनके फल का ‘फल’ भी विदेशी कंपनियां ही ले जाएंगी।
उन्होंने भाजपा की आर्थिक सोच पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह कोई अचानक हुआ विकास नहीं, बल्कि सरकार की मानसिकता का प्रतिबिंब है। “भाजपा की सोच व्यापारियों वाली है, ये लोग न उत्पादन करना चाहते हैं और न ही उद्योग लगाना। ये बीच में रहकर फायदा उठाने वाले लोग हैं,” उन्होंने कहा।
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि सरकार का फोकस सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों तथा कोर सेक्टर को मजबूत करने के बजाय ‘सुविधा शुल्क’ और ‘कमीशन’ जुटाने पर है। उन्होंने इसे ‘बिचौलिया संस्कृति’ करार देते हुए कहा कि यही महंगाई और बेरोज़गारी की सबसे बड़ी वजह बन चुकी है।
उन्होंने कहा कि बिचौलियों की दखलअंदाजी से उपभोक्ताओं को महंगे दाम चुकाने पड़ते हैं और घरेलू उत्पादन कमजोर होने से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी घटते जा रहे हैं। “जब देश में काम ही नहीं होगा, तो नौकरियां कहां से आएंगी?” उन्होंने सवाल किया।
सपा प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) संपर्क अभियान के जरिए ग्रामीण और कृषि हितों की आवाज़ को मजबूत कर रही है। उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी ही किसानों और बागवानों के हितों की असली लड़ाई लड़ रही है। अखिलेश यादव ने दो टूक कहा, “जब भाजपा जाएगी, तभी खेती और बागवानी बचेगी।”







