शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी बने हिन्दू
शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी इस्लाम धर्म छोड़कर सोमवार 6 दिसंबर से हिन्दू बन गए हैं. आज गाजियाबाद में डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने उन्हें सनातन धर्म में शामिल कराया. हिन्दू धर्म अपनाने के बाद वसीम रिजवी ने कहा कि मुझे इस्लाम से बाहर कर दिया गया है, मेरे सिर पर हर शुक्रवार को इनाम बढ़ा दिया जाता है, आज मैं सनातन धर्म अपना रहा हूं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार सुबह डासना देवी मंदिर में पूरे विधि-विधान से रिजवी को हिन्दू धर्म ग्रहण कराया गया. उनका नया नाम अब हरबीर नारायण सिंह त्यागी होगा. धर्म परिवर्तन से पहले रिजवी ने कहा था कि नरसिंहानंद गिरि महराज ही उनका नया नाम तय करेंगे. वहीं दूसरी तरफ धर्म परिवर्तन करने के बाद वसीम रिजवी ने कहा कि आज से वह सिर्फ हिंदुत्व के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि मुसलमानों का वोट किसी भी सियासी पार्टी को नहीं जाता है. मुसलमान केवल हिंदुत्व के खिलाफ और हिन्दू को हराने के लिए वोट करते हैं.
Read more at: https://newshaat.com/top-stories/a-bottle-of-water-became-the-cause-of-death/cid5944853.htm







