Movie prime

गोवा की सियासत में TMC की एंट्री, पूर्व CM थाम सकते हैं टीएमसी का दामन

 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस असम और त्रिपुरा में एंट्री के बाद अब गोवा की सियासत में दस्तक देनी जा रही है. जी हां ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने घोषणा की है कि तृणमूल कांग्रेस गोवा में जल्द कदम रखेगी. वहीं इस बीच ये भी जानकारी सामने आ रही है कि गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लुईजिन्हो फलेरियो सोमवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.

आपको बता दे कि गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुईजिन्हो फलेरियो आज एक "महत्वपूर्ण घोषणा" करने के लिए मीडिया को संबोधित कर सकते हैं. जिसमे वह कांग्रेस से बाहर जाने और टीएमसी में शामिल होने की घोषणा कर सकते हैं. इतना ही नहीं फलेरियो गोवा के सबसे बड़े नेताओं में से एक और कांग्रेस के गढ़ नावेलिम से विधायक हैं. अगर फलेरियो कांग्रेस छोड़ तृणमूल में शामिल होते है तो ये कांग्रेस के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. वैसे बता दे कि फलेरियो को इस सप्ताह की शुरुआत में गोवा के लिए जारी चुनाव समितियों में समन्वय समिति का प्रमुख बनाया गया था. वह हाल ही में पूर्वोत्तर राज्यों के एआइसीसी प्रभारी रहे थे. फिलहाल गोवा विधानसभा में कांग्रेस के पांच विधायक हैं.