राजस्थान के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा का निधन
राजस्थान के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा का रविवार सुबह निधन हो गया. उन्होंने सुबह 7 बजकर 44 मिनट पर आखिरी सांस ली. वो काफी लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थे. इतना ही नहीं उनका इलाज काफी समय से चल रहा था. वैसे बता दे महिपाल मदेरणा भंवरीदेवी अपहरण एवं हत्याकांड के मुख्य आरोपी भी रह चुके हैं.
आपको बता दे कि मदेरणा पूर्व में गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे थे. उसके बाद राजस्थान के बहुचर्चित भंवरीदेवी अपहरण एवं मर्डर केस में गिरफ्तार किये गये थे. उनकी गिरफ्तारी के बाद उन्हें मंत्रीपद से हटा दिया गया था. मदेरणा इस केस के बाद से ही जेल में थे. हाल ही में वे जमानत पर बाहर आये थे. मदेरणा लंबे समय से कैंसर की बीमारी से लड़ रहे थे. महिपाल मदेरणा राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे परसराम मदेरणा के पुत्र थे. वे पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में जल संसाधन मंत्री रह चुके थे. मदेरणा के निधन की खबर से उनके समर्थकों में शोक की लहर छा गई. महिपाल मदेरणा 69 वर्ष के थे.







