Movie prime

कल से 15 से 18 साल के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

 

तीन जनवरी से शुरू होने वाले बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो गई हैं. अभी टीका 15 से 18 साल के बच्चों को लगेगा. आज से करीब एक हफ्ते पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का ऐलान किया था. बच्चों के लिए फिलहाल वैक्सीन का सिर्फ एक विकल्प होगा, जो 'कोवैक्सीन' होगा.

आपको बता दे कि वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने दावा है कि उसकी वैक्सीन का प्रभाव बच्चों पर अच्छा है. ट्रायल के बाद इस वैक्सीन को बच्चों के  लिए 'बेहद सुरक्षित' पाया गया है. बच्चों में व्यस्कों की तुलना में औसतन 1.7 गुना ज्यादा एंटीबॉडीज बनने की बात कही गई है. वैसे बता दे  Co-WIN पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी से शुरू हो चुका है. इसके लिए स्कूल आईडी या आधार कार्ड समेत सरकार द्वारा जारी कोई भी पहचान पत्र का उपयोग किया जा सकता हैं. 

Read more at: https://newshaat.com/national-news/national-top-5-news/cid6158654.htm