Movie prime

हरियाणा सरकार का फैसला, 26 जनवरी तक स्कूल और कॉलेज बंद

 

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. शिक्षा विभाग ने स्कूलों की छुट्टियां 26 जनवरी तक बढ़ा दी हैं. सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल अब 26 जनवरी तक बंद रहेंगे. इस बात की जानकारी शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने ट्वीट करके दी है.

आपको बता दे कि शिक्षामंत्री कंवर पाल गुजर्र ने अपने ट्वीट में लिखा कि कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के कारण विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु सरकार ने राज्य के स्कूलों तथा कॉलेजों को 26 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया है. ऑनलाइन शिक्षण जारी रहेगा, जिससे आगामी परीक्षा की तैयारी पर केंद्रित होकर स्कूल व कॉलेज आवश्यक कार्रवाई करेंगे. वैसे कोरोना की बात तो हरियाणा में रविवार के कोरोना के 5166 और ओमिक्रॉन के 13 नए मामले सामने आए हैं. अब कुल 18298 एक्टिव केस हो गए हैं. इनमें से 13223 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, शेष अस्पतालों में इलाज ले रहे हैं. इसी प्रकार, अब तक प्रदेश में ओमिक्रॉन के कुल 136 केस मिल चुके हैं.

Read more at: https://newshaat.com/national-news/priyanka-gandhi-clarified/cid6203905.htm