Movie prime

लखीमपुर हिंसा को लेकर बोली आईजी लक्ष्मी सिंह, आशीष मिश्रा की तलाश जारी, होगी गिरफ्तारी

 

लखीमपुर में विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. जिस तरह से कई प्रदर्शनकारियों की यहां हुई हिंसा में मौत हो गई. उसके बाद विपक्ष लगातार इस मामले में यूपी सरकार को घेरने में लगा है. विपक्ष का कहना है कि राज्य सरकार अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को बचा रही है. इतना ही नहीं राज्य सरकार आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी भी नहीं कर रही. लेकिन इस बीच आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह का बड़ा बयान सामने आ रहा है. 

आपको बता दे लक्ष्मी सिंह ने कहा कि, अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की तलाशी की जा रही है और जल्दी ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लक्ष्मी सिंह का बयान इस तरफ भी इशारा करता है कि पुलिस को यह जानकारी नहीं है कि आशीष मिश्रा फिलहाल कहा हैं. जबकि कुछ दिन पहले तक आशीष मीडिया के सामने आकर लगातार इंटरव्यू दे रहे थे. वैसे बता दे रविवार को लखीमपुर में प्रदर्शन कर रहे किसानों को गाड़ी ने कुचला था, इसमें चार किसानों की मौत हुई थी. इसी घटना में चार अन्य लोग मारे गए थे. जिसमें से दो बीजेपी कार्यकर्ता, एक ड्राइवर और एक पत्रकार थे. रविवार से लेकर अबतक मामले के कई वीडियो सामने आ चुके हैं. लेकिन अबतक ना तो किसी से पूछताछ हुई और न ही गिरफ्तारी.