Movie prime

कानपुर में पुलिसकर्मी ने बच्चे लिए आदमी पर बरसाई लाठी, जांच के दिए गए निर्देश

 
ZX

उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली को लेकर अक्सर विपक्ष योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करता रहता है. कभी राज्य में होने वाले एनकाउंटरों को लेकर तो कभी राज्य की कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पुलिस पर उंगलियां उठती रहती हैं. वहीं एक बार फिर उत्तर प्रदेश पुलिस अपनी कार्यशैली को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. 

दरअसल कानपुर देहात का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक पुलिसकर्मी गोद में बच्चे को लिए हुए व्यक्ति को बुरी तरह से लाठी से पीट रहा है. वीडियो में व्यक्ति गिड़गिड़ाते हुए कहा रहा है कि बच्चे को लग जाएगी साहब, बच्चे को... इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस का काफी विरोध हो रहा है. वहीं, पुलिस ने भी मामले में लाठीबाज दरोगा को लाइनहाजिर कर दिया है और मामले की जांच के निर्देश दे दिए हैं. 

News127.com

आपको बता दे कि कानपुर देहात के जिला अस्पताल के ओपीडी के बाहर कुछ कर्मी बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान यूपी पुलिस के दारोगा साहेब ने कर्मियों को मारना शुरू कर दिया. दारोगा के डंडे के बीच एक कर्मी आ फंसा. कर्मी की गोद में उसकी बेटी भी थी. दारोगा ने इस बारे में बिना सोचे कि अगर बच्ची को डंडा लग जाता तो उसके साथ बड़ा हादसा हो सकता है, लाठी बरसना शुरू कर दिया. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

Read more at: https://newshaat.com/national-news/cds-bipin-rawat-on-his-last-journey/cid5991897.htm