Movie prime

पंजाब में केजरीवाल ने भरा हुंकार, कहा- हर महिलाओं को देंगे 1000 रुपए महीना

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मोगा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यदि पंजाब में हमारी सरकार बनती है तो 18 साल से ऊपर की हर महिला को प्रति माह एक हजार रुपए देंगे. केजरीवाल ने आगे कहा- अगर किसी परिवार में 3 महिला सदस्य हैं तो प्रत्येक को 1000 रुपये मिलेंगे.' 

आपको बता दे कि अरविंद केजरीवाल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की बात तो हर दल करता है लेकिन कोई करता नहीं है. अगर परिवार में एक बहु एक बेटी एक सास है तो तीनों के एकांउन्ट में हजार हजार रुपए आएंगे. जिन माताओं को वृद्धा पेंशन मिल रही है उसके अलावा ये हजार रुपए मिलेंगे. यह केवल पंजाब और भारत ही नहीं दुनिया के इतिहास का सबसे बड़ा महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम होने वाला है. 

इतना ही नहीं दिल्ली का उदाहरण देते हुए केजरीवाल ने कहा, 'ये चुनाव पंजाब का भविष्य बदल सकता है. दिल्ली का हाल सब आप जानते हैं, स्कूल अच्छे हो गए हैं, बिजली अच्छी हो गई है और बहुत अन्य काम हो गए हैं. इस बार पंजाब के घर के अंदर महिलाएं तय करेंगी कि वोट किसे देना है. महिला अपनी वोट तो देंगी ही, साथ में हर महिला को अपने घर के पति को मनाना है कि आपकी जो मर्जी पार्टी हो लेकिन एक बार एक मौका केजरीवाल को देकर देखो.'

अभिनेता-राजनेता कमल हासन कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी- https://newshaat.com/bollywood/actor-politician-kamal-haasan-corona-positive/cid5801047.htm