Movie prime

Indigo मामले में सरकार ने दिए कड़े जांच के आदेश, हर 15 दिन में बताने होंगे Hiring सटीक डाटा

Bihar Desk: इंडिगो एयरलाइन इन दिनों अभूतपूर्व परिचालन संकट से जूझ रही है, जिसका सीधा असर देशभर के हजारों यात्रियों पर पड़ रहा है. पिछले 48 घंटों में 350 से ज़्यादा उड़ानें रद्द या बुरी तरह लेट हुई हैं. देश के कई प्रमुख एयरपोर्ट दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और लखनऊ पर यात्री घंटों फंसे हुए हैं.
 
Indigo Flight Cancellation

Bihar Desk: सरकार ने इंडिगो पर सख्‍ती बढ़ाते हुए निर्देश दिया है कि एयरलाइन हर 15 दिन में अपनी हायरिंग की अपडेट दे. ट्रैवल सीजन में बार-बार फ्लाइट देरी और स्टाफ की कमी पर नाराज मंत्रालय ने कहा कि अब भर्ती प्रक्रिया तेज करनी ही होगी, वरना कार्रवाई तय है.

Indigo Flight Cancellation Row: Mangalore Couple Recounts Chaotic Travel  Experience At Mumbai Airport | VIDEO 

इंडिगो एयरलाइन इन दिनों अभूतपूर्व परिचालन संकट से जूझ रही है, जिसका सीधा असर देशभर के हजारों यात्रियों पर पड़ रहा है. पिछले 48 घंटों में 350 से ज़्यादा उड़ानें रद्द या बुरी तरह लेट हुई हैं. देश के कई प्रमुख एयरपोर्ट दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और लखनऊ पर यात्री घंटों फंसे हुए हैं. लखनऊ एयरपोर्ट पर तो स्थिति इतनी बिगड़ गई कि यात्री एयरलाइन के खिलाफ नारेबाज़ी करने लगे. उनका आरोप है कि इंडिगो की ओर से देरी के कारणों या अनुमानित उड़ान समय को लेकर कोई स्पष्ट अपडेट नहीं दिया जा रहा. कई यात्रियों ने कहा कि रातभर इंतज़ार के बावजूद न भोजन मिला, न ही ठहरने की व्यवस्था.

Indigo Flights Cancellations News Live: हवाई सफर महंगा, द‍िल्‍ली-मुंबई ट‍िकट 7000 रुपये पहुंचा, जानिए हर अपडेट

संकट बढ़ने पर नागर विमानन मंत्री ने AAI, ATC, DGCA और इंडिगो अधिकारियों की हाई-लेवल मीटिंग तलब की. वहीं, इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने आंतरिक संदेश में स्वीकार किया कि एयरलाइन पिछले कुछ दिनों में अपने वादों पर खरी नहीं उतरी. उन्होंने बताया कि बड़े नेटवर्क और व्यापक संचालन के कारण छोटी-सी तकनीकी या स्टाफिंग गड़बड़ी भी बड़े व्यवधान में बदल जाती है. एल्बर्स ने कर्मचारियों से मिलकर काम करने की अपील की और कहा कि प्राथमिक लक्ष्य संचालन को सामान्य करना और समय की पाबंदी बहाल करना है. संकट कितना गहरा है, यह इसका भी संकेत है कि दो दिनों से यात्रियों की परेशानी लगातार बढ़ती ही जा रही है.

क्‍या है फ्लाइट डिले की असल वजह
इंडिगो की मौजूदा क्राइसिस की असल वजह नई फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिट (FDTL) पॉलिसी को लेकर लापरवाह नजरिया है. डीजीसीए ने इस पॉलिसी को लेकर जनवरी 2025 में ही इंडिगो सहित सभी एयरलाइंस को जानकारी दे दी थी. साथ ही, यह बता दिया था कि एफडीटीएल का दूसरा फेज पहली नंबवर से लागू हो जाएगा. बावजूद इसके इंडिगो ने एफडीटीएल के नए प्रावधानों के अनुरूप अपना रोस्‍टर अपडेट नहीं‍ किया. सूत्रों की मानें तो इंडिगो आंतरिक तौर पर यह मान रही थी कि उसे पॉलिसी में कुछ एग्‍जम्‍शन मिल जाएंगे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं, नतीजा अब सबके सामने है.