Movie prime

खराब मौसम बना आफत: दरभंगा जाने वाली इंडिगो फ्लाइट कोलकाता डायवर्ट, विमान के अंदर यात्रियों का हंगामा

 
National news

National News: खराब मौसम ने दरभंगा हवाई सेवा को एक बार फिर प्रभावित कर दिया। हैदराबाद से दरभंगा आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E-537 को लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल सकी, जिसके बाद विमान को कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया। अचानक बदले इस फैसले से यात्रियों में भारी नाराज़गी देखी गई और फ्लाइट के अंदर हंगामे की स्थिति बन गई।

बताया जा रहा है कि विमान को दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरना था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण पायलट को सुरक्षा के मद्देनज़र कोलकाता एयरपोर्ट की ओर मोड़ना पड़ा। जैसे ही यात्रियों को इस बात की जानकारी मिली, उन्होंने फ्लाइट के अंदर विरोध शुरू कर दिया और दरभंगा पहुंचाने की मांग करने लगे।

स्थिति यह हो गई कि कई यात्री विमान से उतरने को तैयार नहीं थे। यात्रियों का कहना है कि बिना पूर्व सूचना के कोलकाता लाकर उन्हें परेशानी में डाल दिया गया है। खासकर दरभंगा और आसपास के जिलों के यात्रियों को अचानक ठहरने, भोजन और आगे की यात्रा को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

फ्लाइट के भीतर कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा, हालांकि एयरलाइन स्टाफ यात्रियों को समझाने में जुटा रहा। फिलहाल यात्रियों को कोलकाता में ही रुकना पड़ा है और आगे की व्यवस्था को लेकर एयरलाइंस की ओर से जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

खराब मौसम के चलते दरभंगा एयरपोर्ट पर उड़ान परिचालन पर असर जारी है, जिससे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।