Movie prime

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा 26 जुलाई को पद से दे सकते हैं इस्तीफा

कर्नाटक में मुख्यमंत्री को बदले जाने की चर्चा जोरों पर है और बीते हफ्ते सीएम बीएस येदियुरप्पा के पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ दिल्ली में हुई बैठक के बाद अटकलें और तेज हो गई थीं. वहीं परिवर्तन की चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि बीजेपी हाईकमान की… Read More »कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा 26 जुलाई को पद से दे सकते हैं इस्तीफा
 
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा 26 जुलाई को पद से दे सकते हैं इस्तीफा

कर्नाटक में मुख्यमंत्री को बदले जाने की चर्चा जोरों पर है और बीते हफ्ते सीएम बीएस येदियुरप्पा के पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ दिल्ली में हुई बैठक के बाद अटकलें और तेज हो गई थीं. वहीं परिवर्तन की चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि बीजेपी हाईकमान की ओर से 26 जुलाई को फैसला लिया जाएगा.

आपको बता दे कि बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि, बीजेपी नेतृत्व की ओर से जो भी फैसला होगा, मैं उसे मानने के लिए तैयार हूं. बीएस येदियुरप्पा ने कहा, ‘राज्य में 26 जुलाई को हमारी सरकार के दो साल पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. इसके बाद मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जो कहेंगे, मैं उसका पालन करूंगा. बीजेपी को सत्ता में वापस लाना मेरा कर्तव्य है. मैं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और अपने सहयोगी नेताओं से अपील करता हूं कि इस मिशन में मेरा साथ दें.’

इससे पहले बुधवार को बीएस येदियुरप्पा ने ट्वीट कर भी इस्तीफे के संकेत दिए थे. उन्होंने लिखा, ‘मुझे गर्व है कि मैं बीजेपी का वफादार कार्यकर्ता हूं. मेरे लिए यह सम्मान की बात है कि मैंने ऊंचे आदर्शों का पालन करते हुए पार्टी की सेवा की है. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि पार्टी के संस्कारों के अनुरूप आचरण करें और ऐसा कोई प्रदर्शन या अनुशासनहीनता न करें, जिससे पार्टी को शर्मिंदगी झेलनी पड़े.’