Movie prime

Karnataka News: चित्रदुर्ग में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-बस टक्कर के बाद लगी आग, 9 यात्रियों की जलकर मौत

 
Karnataka News: चित्रदुर्ग में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-बस टक्कर के बाद लगी आग, 9 यात्रियों की जलकर मौत

Karnataka News: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। हिरियूर तालुक के जवांगोंडानहल्ली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार एक भारी ट्रक अनियंत्रित होकर पहले सड़क के डिवाइडर से टकराया और फिर सामने से आ रही एक निजी बस से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में तुरंत आग लग गई, जिससे उसमें सवार नौ लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, निजी बस बेंगलुरु से गोकर्ण की ओर जा रही थी। ट्रक के डिवाइडर से टकराने के बाद बस से भिड़ते ही तेज चिंगारी निकली और कुछ ही पलों में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि कई यात्री बस के अंदर ही फंस गए और उन्हें बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल सका।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। आग पर काबू पाने के बाद बस से शवों को बाहर निकाला गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। ईस्टर्न रेंज के आईजीपी रविकांत गौड़ा भी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

इस हादसे पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा कि दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच कराई जाएगी और यदि किसी की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से प्रत्येक मृतक के परिजन को दो लाख रुपये और घायलों को पचास हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और वाहन पर से नियंत्रण खोना बताया जा रहा है।