Movie prime

पंजाब में केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बोले- सबका होगा मुफ्त इलाज

 

पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. वहीं दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी पंजाब के दौरे पर हैं. इतना ही नहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की 6 गारंटी का ऐलान किया. इसमें चुनाव में जीत के बाद पंजाब के लोगों को मुफ्त और अच्छा इलाज, सारा इलाज, टेस्ट, दवाई मुफ्त, पंजाब के हर शख्स को हेल्थ कार्ड जारी किया जाएगा. जिसमें MRI, एक्सरे आदि सब रिपोर्ट होंगी इतना ही नहीं पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक के तर्ज पर 'पिंड क्लीनिक' की व्यवस्था होगी जिसकी कुल संख्या 16 हजार होगी.

इतना ही नहीं पंजाब कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘ इन लोगों ने तमाशा बना दिया है. राज्‍य में सत्‍ता की गंदी लड़ाई चल रही है. हर आदमी सीएम बनना चाहता है. दूसरी ओर आम आदमी पार्टी पंजाब और पंजाब की तरक्‍की के लिए दिन रात प्‍लानिंग कर रही है. हर कोई कह रहा है कि चुनाव के बाद पंजाब में आप की सरकार बनेगी.’ आगे उन्‍होंने कहा, ‘हमने 24 घंटे बिजली दिल्‍ली में भी दी है. वहां हमने यह करके दिखाया है. हम पंजाब में भी यह करके दिखाएंगे. हमने व्‍यापारियों संग मिलकर पंजाब के लिए खाका तैयार किया है.’