Movie prime

Lucknow News: पीएम मोदी आज लखनऊ में करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का लोकार्पण, तीन महापुरुषों की कांस्य प्रतिमाओं का होगा अनावरण

 
Lucknow News: पीएम मोदी आज लखनऊ में करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का लोकार्पण, तीन महापुरुषों की कांस्य प्रतिमाओं का होगा अनावरण

National News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर राजधानी लखनऊ को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। पीएम मोदी यहां ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर अटल बिहारी वाजपेयी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की भव्य कांस्य प्रतिमाओं का भी अनावरण किया जाएगा।

प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान करीब एक घंटा 55 मिनट तक राष्ट्र प्रेरणा स्थल परिसर में मौजूद रहेंगे। लोकार्पण और प्रतिमा अनावरण के बाद वे कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

राष्ट्र प्रेरणा स्थल में तीनों महान विभूतियों के जीवन, विचार और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को संजोने के लिए एक आधुनिक संग्रहालय भी तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी इस म्यूजियम का भी निरीक्षण करेंगे। खास बात यह है कि जिस स्थान पर यह प्रेरणा स्थल विकसित किया गया है, वह कभी कूड़े का ढेर हुआ करता था। लोग इस इलाके से गुजरने से भी बचते थे, लेकिन अब यह स्थान राष्ट्रीय स्मृति और प्रेरणा का केंद्र बन चुका है।

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर राजधानी लखनऊ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पूरे शहर को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पीएम मोदी सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से सीधे प्रेरणा स्थल परिसर में उतरेंगे।

65 एकड़ में फैला, 230 करोड़ की लागत से तैयार

करीब 65 एकड़ में विकसित राष्ट्र प्रेरणा स्थल लगभग 230 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। यह स्थल न केवल स्थापत्य कला का बेहतरीन उदाहरण है, बल्कि देश की राजनीति और राष्ट्र निर्माण को दिशा देने वाली महान हस्तियों को समर्पित एक स्थायी स्मारक भी है। लोकार्पण समारोह के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। कार्यक्रम स्थल पर करीब 1.25 लाख कुर्सियां लगाई गई हैं, ताकि बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री का संबोधन सुन सकें।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपीजी, खुफिया एजेंसियों और तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारी बीते तीन दिनों से लखनऊ में डटे हुए हैं और हर स्तर पर सघन जांच की जा रही है।

विरासत के संरक्षण का संदेश

लखनऊ आगमन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि देश की महान विभूतियों की विरासत के सम्मान और संरक्षण के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने लिखा कि अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। यहां स्थापित प्रतिमाएं और अत्याधुनिक संग्रहालय आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्र निर्माण में इन दूरदर्शी नेताओं के योगदान से परिचित कराएंगे।