Movie prime

महालक्ष्मी हत्याकांड के आरोपी ने की ख़ुद*कुशी, मुक्ति की माँ ने बताई महालक्ष्मी की ह*त्या की असल वजह

महालक्ष्मी हत्या कांड का आरोपी ने पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले ही आत्महत्या कर ली। आरोपी मुक्ति रंजन प्रताप रे ने महालक्ष्मी की हत्या के बाद उसके शव के कई टुकड़े किये और फ्रिज में छुपा दिया। वहीं अब इस मामले को लेकर आरोपी मुक्ति रंजन की माँ ने कुछ बेहद चौंकाने वाले बयान दिये है। 

दरअसल मुक्ति की माँ ने मीडिया को बताया कि मंगलवार को रात करीब 10 बजे मुक्ति घर आया था और वो परेशान लग रहा था। कारण पूछने पर मुक्ति ने कहा कि उसने एक 'गलती' कर दी है। माँ के दबाव डालने पर उसने स्वीकार किया कि उसने बेंगलुरु में एक महिला की हत्या कर दी है। 

मुक्ति की माँ का दावा है कि जब उन्होंने कारण पूछा, तो रे ने बताया कि पीड़िता ने उससे रुपये और सोने की चेन ले ली थी। उसने कहा था कि उसने करीब 15 दिन पहले अपराध किया है। उन्होंने यह भी बताया कि कर्नाटक में एक महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया था, लेकिन 1 हजार रुपये देने के बाद वह बाहर आ गया था। 

इसके अलावा उनका कहना है कि अपराध से कुछ समय पहले ही रे को महिला के कहने पर कुछ युवाओं ने धमकाया था। इसके बाद वह महिला के घर गया, जहां दोनों के बीच झगड़ा हुआ। मेरे बेटे ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने कहा, जब उसने घटना के बारे में बताया, तो मैं हैरान थी। इसके बाद वह सो गया। सुबह करीब 4 बजे उसने कहा कि वह जा रहा है, क्योंकि वह नहीं चाहता कि पुलिस की जांच की वजह से परिवार पर असर पड़े। इसके बाद उसने पानी पिया और निकल गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस को जांच के दौरान मुक्ति की एक डायरी मिली है, जिसमें उसने कथित तौर पर इस अपराध की वजह भी बताई है।