Movie prime

महाराष्ट्र सरकार का फैसला, महिला पुलिस को 12 नहीं 8 घंटे ही करनी होगी ड्यूटी

 

महिला पुलिस को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. उनके काम के घंटे को घटाया गया है. नए आदेश के तहत अब महिला पुलिस को सिर्फ आठ घंटे ही ड्यूटी करनी होगी. शुक्रवार को महाराष्ट्र के डीजीपी संजय पांडेय ने बताया कि सरकार ने महिलाओं के काम के घंटे घटाने का फैसला लिया है. अब उन्हें 12 की जगह आठ घंटे ही ड्यूटी करनी होगी.

आपको बता दे कि महाराष्‍ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने राज्‍य की महिला पुलिसकर्मियों के लिए रक बहुत बड़ी राहत का ऐलान कर दिया है. बता दे महिला पुलिस के लिए ड्यूटी का समय काफी लंबा था. जिसके बाद सरकार ने उनकी परेशानी को समझते हुए उनकी ड्यूटी को चार घंटे कम कर दिया है. इस निर्णय से महिला पुलिस को काफी सारी समस्या से निजात मिल जायेगी। वैसे बता दे महिला पुलिसकर्मियों के ड्यूटी के समय को लेकर काफी समय से चर्चा की जा रही थी.