Movie prime

बंगाल में ED से भिड़ी ममता बनर्जी, ED रेड के खिलाफ TMC का मोर्चा, अमित शाह के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन...

Kolkata: ED की छापेमारी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने मोर्चा खोल दिया है. पार्टी के सांसदों ने शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया. दिल्ली पुलिस ने टीएमसी सांसदों को हिरासत में लिया है. वहीं, महुआ मोइत्रा ने ईडी की रेड पर कहा है कि हमारे साथ गलत हो रहा है. हमारी सीएम किसी के सामने झुकेंगी नहीं...
 
TMC protest home minister amit shah delhi office

Kolkata: दिल्ली में TMC के सांसदों ने ईडी की रेड के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया. इनके हाथों में पोस्टर था, जिस पर लिखा था, बंगाल मोदी-शाह की गंदी चालों को खारिज करता है. पुलिस ने इनको यहां से हटा दिया. पुलिस ने एक-एक कर महुआ मोइत्रा सहित कई सांसदों को उठाकर पुलिस वैन में डाला. रेड को लेकर टीएमसी सांसदों ने बीजेपी पर निशाना साधा. महुआ मोइत्रा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए पॉलिटिकल जासूसी का आरोप लगाया.

ED रेड के खिलाफ TMC का मोर्चा, दिल्ली में अमित शाह के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन

कोलकाता में ममता बनर्जी सड़क पर उतरीं. गुरुवार को कोलकाता में ईडी ने आई पैक के ऑफस और डायरेक्टर प्रतीक जैन के ठिकानों पर रेड मारी थी.ये रेड कोयला घोटाले से जुड़े मनी लॉन्डिंग मामले को लेकर मारी गई थी. रेड के दौरान सीएम ममता बनर्जी मौके पर पहुंची थीं .ईडी ने आरोप लगाया कि प्रतीक जैन के आवास पर छापे के दौरान ममता बनर्जी जबरन इमारत में दाखिल हुईं और दस्तेवजों, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित महत्वपूर्ण सबूत अपने साथ ले गईं.