Movie prime

मुंबई के ताड़देव इलाके की एक 20 मंजिला बिल्डिंग में लगी जबरदस्त आग, 7 लोगों की मौत

 
ZXZ

मुंबई के ताड़देव इलाके में स्थित एक 20 मंजिला कमला बिल्डिंग में जबरदस्त आग लग गई. वहीं अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 19 लोगों को अब तक बचाया गया है. वहीं 13 लोगों को ज़ख्मी होने की खबर है.

zscz

आपको बता दे कि  बिल्डिंग में यह आग सुबह साढ़े सात बजे के आस पास लगी है, अनुमान है कि सबसे पहले आग बिल्डिंग के15वें फ्लॉर पर लगी और उपर तक पहुंच गई. मिली जानकारी के अनुसार आग के कारण 19वां मंदिल सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. वहीं घटना के बारे में पता लगते ही दमकल की 21  गाड़िया वहां पहुंच गई और मौके पर राहत का काम तेजी से जारी है. 

A massive fire broke out in a building in Mumbai's Taddev area, 21 fire tenders present on the spot, Seven Died

वैसे बता दे मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा, "सुबह जब आग लगी तो सबसे पहले आसपास के लोगों को इमारत से धुआं निकलता दिखाई दिया. जिसके बाद लोकल लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. " उन्होंने कहा कि फिलहाल यहां आग बुझाने का काम चल रहा है. मेयर ने कहा, आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन धुआं बहुत ज्यादा है." 

मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर को जान से मारने की धमकी, एक पत्र ने उड़ाई  पुलिस की नींद - Mumbai mayor Kishori Pednekar gets letter with death  threats | Dailynews

Read more at: https://newshaat.com/national-news/national-top-5-news/cid6285654.htm