Movie prime

उदयपुर के एक पोल्ट्री फॉर्म में लगी भीषण आग, 4 हजार से ज्यादा चूजे और मुर्गियां जिंदा जले

 
zaxz

उदयपुर में मंगलवार रात आग ने जमकर तांडव मचाया. यहां देर रात एक पोल्ट्री फॉर्म में शॉर्ट सर्किट के कारण जबर्दस्त आग लग गई. इससे पोल्ट्री फॉर्म में रखे 4 हजार से ज्यादा चूजे और मुर्गियां जिंदा जल गई. सूचना पर देर रात करीब 2 बजे नगर निगम की एक दमकल मौके पर पहुंची. 

Udaipur Fire: उदयुपर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग हुई बेकाबू, हादसे में  पोल्ट्री फार्म की 5000 मुर्गियां और चूजे खाक - PakkiKhabar

आपको बता दे कि यह पोल्ट्री फॉर्म उदयपुर के गुडली इलाके में स्थित है. इसे राणावत पोल्ट्री फॉर्म के रूप में जाना जाता है. इसमें 15 अलग-अलग सेक्शन बनाकर उसमें करीब 5000 मुर्गे रखे हुए थे. मंगलवार देर रात अचानक शार्ट सर्किट के चलते हैं पोल्ट्री फॉर्म में आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और पूरा पोल्ट्री फॉर्म जलकर राख हो गया. वहीं दूसरी तरफ फॉर्म के मालिक विक्रम सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड से शॉर्ट सर्किट हुआ, उसके बाद सूखे चारे और दाने की ओर आग बढ़ गई. आग से 4 हजार से ज्यादा मुर्गियां और उनके चूजे जल गए। इनकी कीमत करीब 4 लाख रूपए बताई गई है.

Read more at: https://newshaat.com/national-news/first-case-of-omicron-found-in-west-bengal/cid6032246.htm