Movie prime

लखीमपुर हिंसा: अमित शाह से मिले गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा

 
ZCVDX

लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा के बाद पार्टी आलाकमान की ओर से तलब किए जाने की अटकलों के बीच केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी बुधवार को नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय के दफ्तर पहुंचे और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। वहीं इस मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म है और तरह-तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं.

वैसे बता दे कि रविवार को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद से ही केंद्रीय मंत्री विपक्ष के निशाने पर हैं. विपक्ष उनका इस्तीफा और आरोपी बेटे की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है. आरोप है कि उनके बेटे आशीष मिश्रा ने प्रदर्शनकारी किसानों पर SUV गाड़ी चढ़ा दी, जिससे चार किसानों की मौत हो गई. बाद में भड़की हिंसा में चार और लोगों की मौत हो गई थी.