Movie prime

दिल्ली में म्यूज़िक का धमाका, ‘Universal Idol’ का ऑडिशन 20-21 अक्टूबर को, विजेता को मिलेगा 8.5 करोड़ रुपये का इनाम

 
दिल्ली में म्यूज़िक का धमाका, ‘Universal Idol’ का ऑडिशन 20-21 अक्टूबर को, विजेता को मिलेगा 8.5 करोड़ रुपये का इनाम

Delhi News: राजधानी दिल्ली इस अक्टूबर म्यूज़िक के सुरों से गूंजने वाली है। दुबई स्थित ग्लोबल सिंगिंग प्लेटफॉर्म “The Universal Idol” अब भारत में अपने पहले मेगा ऑडिशन की शुरुआत करने जा रहा है। यह दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम 20 और 21 अक्टूबर 2025 को इंडियन इस्लामिक कल्चरल सेंटर, लोदी रोड, लोदी गार्डन परिसर में आयोजित होगा।

यह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता दुनिया भर के गायकों को एक साथ लाकर टैलेंट और म्यूज़िक का ग्लोबल फेस्टिवल रचने का उद्देश्य रखती है। आयोजकों के मुताबिक, दिल्ली ऑडिशन में देश-विदेश से उभरते कलाकार भाग लेने वाले हैं, और मंच पर शानदार जजिंग पैनल के साथ रोमांचक परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेंगी।

इनाम जो बनाएगा ‘Universal Idol’ को सुपर ग्रैंड

इस शो के इनाम जितने भव्य हैं, उतने ही प्रेरणादायक भी:

  • विजेता को मिलेगा 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 8.5 करोड़ रुपये)
  • पहले रनर-अप को दुबई में 3BHK लग्ज़री अपार्टमेंट
  • दूसरे रनर-अप को मिलेगी नई मर्सिडीज कार

आयोजक बोले- “यह केवल प्रतियोगिता नहीं, टैलेंट का उत्सव है”

कार्यक्रम के चेयरमैन और सीईओ श्री शकील हसन (मोहम्मद इस्माइल) ने बताया, Universal Idol सिर्फ एक सिंगिंग शो नहीं, बल्कि एक वैश्विक प्लेटफॉर्म है। हमारा मकसद है कि असली टैलेंट को सीमाओं से बाहर निकालकर दुनिया के सामने लाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली का यह ऑडिशन भारत के संगीत उद्योग में नई ऊर्जा लेकर आएगा और कलाकारों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का सुनहरा अवसर बनेगा।

ऑडिशन की ख़ास बातें
    •    देश-विदेश के नामचीन जजों से एक्सपर्ट गाइडेंस
    •    लाइव परफॉर्मेंस, सरप्राइज़ एक्ट्स और ग्लोबल नेटवर्किंग
    •    हर आयु वर्ग और सभी म्यूज़िक शैलियों के लिए खुला मंच

इच्छुक प्रतिभागी सुबह 11 बजे से ऑडिशन में भाग ले सकते हैं।