Bank Strike: 16 और 17 दिसंबर को राष्ट्रीयव्यापी बैंक हड़ताल
अगर आप किसी काम के लिए 16 या 17 दिसंबर को बैंक जाने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, 16 और 17 दिसंबर को बैंक बंद रहेंगे. बता दे सार्वजिनक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारी सरकार के बैंकों के निजीकरण करने के फैसले के विरोध में 16 और 17 दिसंबर को दो दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे. जाहिर है दो दिनों के हड़ताल के चलते बैंकों का कामकाज प्रभावित हो सकता है. इसे देखते हुए एसबीआई समेत कई बैंकों ने अपने कर्मचारियों से हड़ताल पर नहीं जाने के लिये अनुरोध किया है.
आपको बता दे कि एसबीआई ने अपने ट्विटर हैंडर से ट्वीट कर अपने कर्मचारियों से हड़ताल पर नहीं जाने के साथ इससे दूर रहने की अपील की है. बैंक ने कहा है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर इस हड़ताल से स्टेकहोल्डर्स को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा सकता है. एसबीआई ने बैंक कर्मचारियों को यूनियनों से बातचीत का न्यौता भी दिया है.

इतना ही नहीं सेंट्रल बैंक ने भी अपने कर्मचारियों और यूनियनों को खत लिखकर कहा कि वे इस हड़ताल में भाग ना ले.

पंजाब नेशनल बैंक ने भी ट्वीट के जरिए कर्मचारियों को हड़ताल पर न जाने की अपील की है.

वैसे बता दे आम बजट 2021 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दो सरकारी बैंकों के निजीकरण करने का ऐलान किया था. हालांकि, सोमवार को वित्त मंत्री ने लोकसभा में निजीकरण को लेकर बनी कैबिनेट कमेटी पर कहा कि दो बैंक जिनका निजीकरण होना है, उसपर फैसला नहीं लिया गया है.
Read more at: https://newshaat.com/national-news/first-case-of-omicron-found-in-west-bengal/cid6032246.htm







