Movie prime

नई दिल्ली: बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचार को लेकर दूतावास के बाहर प्रदर्शन, साधु-संतों और संगठनों की मौजूदगी

 
नई दिल्ली: बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचार को लेकर दूतावास के बाहर प्रदर्शन, साधु-संतों और संगठनों की मौजूदगी

National News: नई दिल्ली में मंगलवार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार के विरोध में विभिन्न सनातनी संगठनों और साधु-संतों ने बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू वाहिनी समेत कई धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि और अलग-अलग अखाड़ों से जुड़े साधु-संत शामिल हुए।

कार्यक्रम में निरंजनी अखाड़ा, निर्मोही अखाड़ा, भगवान वाल्मीकि अखाड़ा और हनुमान अखाड़ा से जुड़े साधु-संतों की मौजूदगी देखी गई। आयोजकों के अनुसार, इस दौरान अखिल भारतीय महर्षि वाल्मीकि साधु अखाड़ा परिषद के प्रचारक महंत गुरुजी राजू चंदेल, विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष कपिल खन्ना, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र गुप्ता, बजरंग दल के दिल्ली प्रांत संयोजक जगजीत सिंह ‘गोल्डी’ सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और भारत सरकार से कूटनीतिक स्तर पर ठोस कदम उठाने की मांग की। महंत गुरुजी राजू चंदेल ने अपने संबोधन में कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया जाना जरूरी है। उन्होंने केंद्र सरकार से इस विषय पर सख्त रुख अपनाने की अपील की।

प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। अधिकारियों के अनुसार, किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था की स्थिति नहीं बनी। प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगें संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही।

इस घटनाक्रम के बाद राजनीतिक और कूटनीतिक हलकों में भी चर्चा तेज है। जानकारों का कहना है कि ऐसे मुद्दों पर भारत सरकार आमतौर पर राजनयिक माध्यमों से बातचीत और अंतरराष्ट्रीय कानून के दायरे में रहकर कदम उठाती है। फिलहाल, प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।