Movie prime

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में तेंदुए के खौफ से 'नाइट कर्फ्यू' का ऐलान

 

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. पिथौरागढ़ में एक तेंदुए के कारण लोगों में डर है. इस वजह से जिला प्रशासन ने पहली बार वन्य जीवन के आतंक से नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. पिथौरागढ़ से सटे 6 इलाको बजेटी, पौण, पपदेव, जीआइसी रोड, चण्डाक, रई क्षेत्र में नाईट कर्फ्यू लगाया गया है. इतना ही नहीं वहां के लोगों से अपील की गई है कि वे शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक घर से बाहर न निकलें.

आपको बता दे कि पिछले साल कोरोना कर्फ्यू के दौरान 11 लोगों को तेंदुए ने अपना शिकार बनाया था. कुछ दिन पहले शहर से लगे बजेटी गांव में तेंदुए ने 8 साल की एक बच्ची को अपना शिकार बनाया. पिछले साल भी इस गांव में दो महिलाओं को तेंदुए ने अपना शिकार बनाया था. जंगल में भोजन की कमी और जंगलों में इंसानों का बढ़ता दखल गुलदारों को आबादी में घुसने को मजबूर कर रहा है. इस साल की अगर बात करें तो पिथौरागढ़ में तेंदुए अब तक तीन बच्चों और एक महिला को अपना शिकार बना चुके हैं.